विश्व कप 2019: ब्रैंडन मैकुलम ने बताया कौन सी टीम कितने मैच जीतेगी, सेमीफाइनलिस्ट के नाम
क्रिकेट विश्व कप 2019 को लेकर तमाम पूर्व क्रिकेटर्स और क्रिकेट एक्सपर्ट्स अपनी भविष्यवाणियां दे रहे हैं। न्यूजीलैंड को 2015 विश्व कप में फाइनल में पहुंचाने वाले पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम ने सबसे आगे निकलते हुए सभी टीमों का मैच दर मैच विवरण ही दे दिया है। मैकुलम ने यह तक बता दिया है कि कौन सी टीम कितने मैच जीतेगी और कौन-कौन सी टीमें सेमीफाइनल का सफर तय करेंगी।
मैकुलम के मुताबिक 8-8 मुकाबले जीतेंगे इंग्लैंड और भारत
मेज़बान इंग्लैंड और भारत को हर क्रिकेट एक्सपर्ट ने इस बार विश्व कप जीतने का फेवरिट बताया है और मैकुलम ने भी इन दोनों टीमों को ही अपना फेवरिट बताया है। मैकुलम के मुताबिक भारत और इंग्लैंड सबसे ज़्यादा 8-8 मुकाबले जीतेंगे और सेमीफाइनल में पहुंचेगे। इसके अलावा उन्होंने कहा है कि भारत केवल इंग्लैंड से तो वहीं इंग्लैंड केवल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हारेगी।
छह मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचेगी ऑस्ट्रेलिया
मैकुलम के मुताबिक 2015 विश्व कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया इस विश्व कप में भी सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। हालांकि, मैकुलम के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया केवल छह मुकाबले ही जीत सकेगी और उसे तीन मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ेगा। मैकुलम ने अपनी भविष्यवाणी में बताया है कि ऑस्ट्रेलिया को वेस्टइंडीज, भारत और पाकिस्तान के खिलाफ हार झेलनी पड़ेगी तो वहीं वे इंग्लैंड और न्यूजीलैंड समेत बाकी टीमों से पार पा लेंगे।
चौथे स्थान के लिए चार टीमों के बीच होगी जंग
मैकुलम ने सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तीन टीमों के नाम तो साफ कर दिए हैं, लेकिन उन्होंने चौथा स्थान खाली छोड़ दिया है। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान के मुताबिक चौथे स्थान के लिए दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच जंग होगी। मैकुलम का मानना है कि चौथी टीम का निर्णय करने के लिए रन-रेट काफी अहम चीज होगी। मैकुलम ने साथ ही श्रीलंका और बांग्लादेश के सबसे नीचे रहने की भविष्यवाणी भी की है।
महान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मार्क वॉ ने दिया मैकुलम का साथ
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान बल्लेबाज मार्क वॉ ने मैकुलम की भविष्यवाणी पर उनका साथ दिया है और इसे सही बताया है। वॉ के मुताबिक भारत के लिए मुश्किलें होंगी क्योंकि वे विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह पर निर्भर हैं।