
वर्कलोड के बावजूद हर प्रारूप के लिए अलग-अलग टीमें नहीं बनेंगी- राहुल द्रविड़
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के कुछ खिलाड़ी तीनों प्रारूपों में खेलते हैं और व्यस्त कार्यक्रम के बीच उन पर कार्यभार (वर्कलोड) बढ़ना लाजमी है। ऐसे में खिलाड़ियों के कार्यभार को देखते हुए अलग प्रारूपों के लिए अलग-अलग टीमों की बात सामने आती रही हैं। हालांकि, भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ इसके पक्ष में नहीं हैं और उन्होंने स्पष्ट किया है कि अलग-अलग टीमें नहीं बनेंगी।
आइए जानते हैं द्रविड़ ने क्या कहा है।
बयान
मैं अलग-अलग टीमों को नहीं देख रहा हूं- द्रविड़
द्रविड़ का कहना है कि सभी प्रारूपों में खेलने वाले खिलाड़ियों को उचित विश्राम दिया जाएगा।
द्रविड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मैं तीनों प्रारूपों के लिए अलग-अलग टीमों को नहीं देख रहा हूं। कुछ खिलाड़ी ऐसे होते हैं जो किसी न किसी प्रारूप में खेलेंगे। मैं रोहित शर्मा जैसे किसी खिलाड़ी को तीनों प्रारूपों में खेलते हुए देखना पसंद करूंगा। हम निश्चित रूप से खिलाड़ियों के लिए जो सही रहेगा, उसे प्राथमिकता देंगे।"
बयान
अपनी चुनौतियों के बारे में क्या बोले द्रविड़?
टी-20 विश्व कप 2021 में भारत के अभियान की समाप्ति के साथ ही रवि शास्त्री के कार्यकाल का समापन हुआ है और द्रविड़ अब टीम के मुख्य कोच हैं।
अपनी चुनौतियों के बारे में द्रविड़ ने आगे कहा, "जिन टीमों के आप कोच होते हैं, वे अपनी अलग चुनौतियों के साथ आएंगी। यह खिलाड़ियों को जानने और वे क्या चाहते हैं सीखने का अवसर है। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को तैयार करने के लिए आपको खुद को ढालना होगा।"
कार्यभार
कार्यभार को देखते हुए खिलाड़ियों को दिया गया है आराम
विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा और ऋषभ पंत जैसे भारतीय खिलाड़ी खेल के तीनों प्रारूपों में निरंतर खेलते हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के अलावा इंडियन प्रीमियर लीग जैसे बड़े टूर्नामेंट में खेलने से खिलाड़ियों का कार्यभार बढ़ जाता है।
इसे ही देखते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टी-20 सीरीज से कोहली, बुमराह और जडेजा को आराम दिया गया है। वहीं टेस्ट सीरीज से रोहित और पंत को आराम दिया गया है।
टी-20 सीरीज
आज से होगी टी-20 सीरीज की शुरुआत
न्यूजीलैंड और भारत के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत आज जयपुर में होने वाले पहले मुकाबले से हो जाएगी। इसके साथ ही भारतीय टी-20 टीम के नए कप्तान रोहित शर्मा और नए कोच राहुल द्रविड़ के साथ भारतीय क्रिकेट के एक नए युग की शुरुआत होगी।
बता दें भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 17 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से न्यूजीलैंड को नौ और भारत को आठ में जीत मिली है।