
एशेज 2023: स्टुअर्ट ब्रॉड पूरे कर सकते हैं 600 टेस्ट विकेट, बना सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
एशेज सीरीज की शुरुआत 16 जून से होनी है, जिसके लिए इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें अपनी-अपनी तैयारियों में व्यस्त हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का खिताब जीता है। पैट कमिंस के नेतृत्व में कंगारू टीम का आत्मविश्वास बड़ा हुआ होगा।
हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के सामने स्टुअर्ट ब्रॉड परेशानियां खड़ी कर सकते हैं। वह इस सीरीज में अपने 600 विकेट पूरे कर सकते हैं।
उन रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं, जो ब्रॉड बना सकते हैं।
रिकॉर्ड
600 टेस्ट विकेट लेने वाले सिर्फ दूसरे इंग्लिश गेंदबाज बन सकते हैं ब्रॉड
ब्रॉड ने अब तक 299 टेस्ट पारियों में 27.65 की शानदार औसत से 582 विकेट ले लिए हैं।
ब्रॉड अगर एशेज सीरीज में 18 विकेट लेने में सफल हो पाते हैं, तो अपने टेस्ट करियर में 600 विकेट पूरे कर लेंगे। वह इस आंकड़े को छूने वाले विश्व के 5वें और इंग्लैंड के सिर्फ दूसरे गेंदबाज बन जाएंगे।
अब तक मुथैया मुरलीधरन (800), शेन वॉर्न (708), जेम्स एंडरसन (685) और अनिल कुंबले (619) उनसे पहले 600 विकेट ले चुके हैं।
एशेज
एशेज इतिहास में तीसरे सर्वाधिक विकेट वाले गेंदबाज बन सकते हैं ब्रॉड
ब्रॉड ने एशेज में अब तक 35 टेस्ट में 29.05 की उम्दा औसत से 131 विकेट लिए हैं। वह इस ऐतिहासिक सीरीज में इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
वह इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में शेन वॉर्न (195), ग्लेन मैक्ग्राथ (157) और ह्यूग ट्रंबल (141) के बाद चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
ब्रॉड के पास ट्रंबल को पीछे छोड़ने का शानदार मौका होगा।
एशेज 2021-22
एशेज 2021-22 में ब्रॉड ने लिए थे 13 विकेट
एशेज 2021-2022 में ब्रॉड ने सिर्फ 3 टेस्ट खेले थे, जिसमें उन्होंने 26.31 की उम्दा औसत के साथ 13 विकेट अपने नाम किए थे।
इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 101 रन देते हुए 5 विकेट लेना रहा था, जो उन्होंने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में किया था। वह 2 मैचों में नहीं खेले थे।
बता दें कि पिछली एशेज सीरीज को ऑस्ट्रेलिया ने 4-0 से अपने नाम कर लिया था।
आंकड़े
इंग्लैंड में कैसा रहा है ब्रॉड का प्रदर्शन?
ब्रॉड का इंग्लैंड में खेलते हुए जबरदस्त प्रदर्शन रहा है। उन्होंने अपने घर पर 93 टेस्ट खेले, जिसमें 25.78 की औसत के साथ 376 विकेट लिए हैं।
इस बीच उनका पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 15 रन देते हुए 8 विकेट लेना रहा है। ब्रॉड इंग्लैंड की धरती पर दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
बता दें कि एंडरसन ने इंग्लैंड में खेलते हुए 429 विकेट अपने नाम किए हुए हैं।