Page Loader
विराट कोहली के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2,000 टेस्ट रन पूरे, ऐसा करने वाले 5वें भारतीय
विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मं 2,000 से ज्यादा रन बना चुके हैं (तस्वीर: ट्विटर/@BCCI)

विराट कोहली के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2,000 टेस्ट रन पूरे, ऐसा करने वाले 5वें भारतीय

Jun 10, 2023
10:35 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में भारत को जीत के लिए 444 रनों का लक्ष्य मिला। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भारत टीम को लगातार झटके लगे। शुभमन गिल और रोहित शर्मा के आउट होने के बाद विराट कोहली क्रीज पर आए। उन्होंने 7 रन बनाते ही इतिहास रच दिया। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में 2,000 रन बनाने वाले 5वें भारतीय बल्लेबाज बने गए हैं।

आंकड़े

सचिन तेंदुलकर ने बनाए सबसे ज्यादा रन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं। उन्होंने 39 मुकाबलों में 3,630 रन बनाए थे। इस सूची में दूसरे नंबर पर वीवीएस लक्ष्मण हैं, जिन्होंने 24 मुकाबलों में 2,434 रन बनाए थे। वहीं तीसरे नंबर पर राहुल द्रविड़ हैं। द्रविड़ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 33 मैच में 2,166 रन बनाए थे। सूची में चौथे स्थान पर चेतेश्वर पुजारा हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में 2,074 रन बनाए हैं।