WTC फाइनल, चौथा दिन: चाय काल तक भारत ने गंवाया 1 विकेट, ऐसा रहा दूसरा सत्र
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल का आज चौथा दिन है। चाय काल तक भारत ने 1 विकेट खोकर 41 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा 22 रन बनाकर नाबाद हैं। दूसरी पारी में 444 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत को शुभमन गिल के रूप में पहला झटका लगा। स्कॉट बोलैंड ने उन्हें कैमरून ग्रीन के हाथों कैच आउट कराया। गिल ने 18 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया ने 270/8 पर दूसरी पारी घोषित की
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 270/8 पर दूसरी पारी घोषित कर दी। लंच के बाद मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया को 7वां झटका दिया। उन्होंने मिचेल स्टार्क को कोहली के हाथों कैच आउट कराया। स्टार्क ने 41 रन बनाए। स्टार्क और एलेक्स कैरी ने 7वें विकेट के लिए 93 रन जोड़े। 85वें ओवर की तीसरी गेंद पर शमी ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को पवेलियन भेजा। कमिस ने 5 गेंदों पर 5 रन बनाए। वहीं कैरी 66 रन बनाकर नाबाद रहे।