
WTC फाइनल: ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में जडेजा को मिली 3 सफलता, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में रविंद्र जडेजा ने शानदार गेंदबाजी की।
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 3 विकेट चटकाए। जडेजा ने 23 ओवर में 2.50 की इकॉनमी से 58 रन दिए।
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में जडेजा ने 18 ओवर में 56 रन देकर 1 विकेट लिया था।
ऑस्ट्रेलिया ने 270/8 पर दूसरी पारी घोषित की। ऐसे में भारत को जीत के लिए 444 रन का लक्ष्य मिला।
प्रदर्शन
जडेजा चटकाए अहम विकेट
जडेजा ने 31वें ओवर में स्टीव स्मिथ को शार्दुल ठाकुर के हाथों कैच आउट कराया। स्मिथ ने दूसरी पारी में 34 रन बनाए।
37वें ओवर जडेजा ने ट्रेविड हेड को कॉट एंड बोल्ड किया। हेड ने 27 गेंदों पर 18 रन बनाए। स्मिथ और हेड ने पहली पारी में शतक लगाया था।
इसके बाद 63वें ओवर में रविंद्र जडेजा ने कैमरून ग्रीन को बोल्ड किया। ग्रीन ने 95 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 25 रन बनाए।