द्रविड़ ने संन्यास लेने को कहा; गांगुली ने दिया टीम में लेने का भरोसा- रिद्धिमान साहा
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बीते शनिवार (19 फरवरी) को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा की थी। इस टीम में केएस भरस और ऋषभ पंत को विकेटकीपर बल्लेबाजों के रूप में चुना गया है। दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा को इस टीम में नहीं चुना गया है। अब साहा ने खुलासा किया है कि हेडकोच राहुल द्रविड़ ने उन्हें संन्यास लेने का सुझाव दिया है।
द्रविड़ ने मुझे संन्यास लेने की सलाह दी है- साहा
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक साहा ने पत्रकारों से कहा कि टीम मैनेजमेंट ने उनसे कहा था कि अब उनके नाम पर विचार नहीं किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा, "यहां तक कि कोच राहुल द्रविड़ ने तो मुझे संन्यास लेने की सलाह दे दी है।" साहा ने इस रणजी सीजन में हिस्सा नहीं लेने का निर्णय लिया था और तभी एक रिपोर्ट में कहा गया था कि उन्हें बता दिया गया है कि वह भारतीय टीम में नहीं चुने जाएंगे।
दिसंबर में खेला था साहा ने आखिरी टेस्ट
साहा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के दोनों मैच खेले थे। इस दौरान उन्होंने कानपुर में खेले गए पहले टेस्ट की दूसरी पारी में नाबाद 61 रनों की पारी खेली थी। दूसरे टेस्ट में उन्होंने 27 और 13 के स्कोर बनाए थे। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका दौरे पर खेले गए तीनों टेस्ट में साहा को खेलने का मौका नहीं मिला था। यह बात काफी समय से साफ है कि साहा टीम के दूसरे नंबर विकल्प थे।
गांगुली ने कहा था कि जब तक मैं हूं चिंता मत करना- साहा
साहा ने यह भी कहा कि जब उन्होंने नवंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ दर्द की दवा लेकर नाबाद 61 रनों की पारी खेली थी तब BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने उन्हें मैसेज करके बधाई दी थी। उन्होंने आगे कहा, "उन्होंने यह भी कहा था कि जब तक वह BCCI में हैं तब तक मुझे चिंता करने की जरूरत नहीं है। अब मुझे समझ नहीं आ रहा है कि इतनी जल्दी चीजें कैसे बदल गईं।"
भारत के लिए 40 टेस्ट खेल चुके हैं साहा
2010 में टेस्ट डेब्यू करने वाले साहा ने भारत के लिए 40 टेस्ट खेले हैं, लेकिन इस दौरान उनके बल्ले से केवल 1,353 रन ही निकले हैं। साहा ने टेस्ट में तीन शतक और छह अर्धशतक लगाए हैं। हालांकि, साहा को एशिया की टर्न लेती पिचों पर बेहतरीन विकेटकीपिंग के लिए तरजीह मिलती रही है। उन्होंने टेस्ट में 92 कैच लेने के अलावा 12 स्टंपिंग भी किए हैं।
श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, प्रियांक पांचाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, केएस भरत, आर. अश्विन, रविंद्र जडेजा, जयंत यादव, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, सौरभ कुमार।