LOADING...
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में संयुक्त रूप से सबसे तेज 3,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने बाबर आजम
बाबर ने खेली एक और शानदार पारी (तस्वीर: ट्विटर/ICC)

टी-20 अंतरराष्ट्रीय में संयुक्त रूप से सबसे तेज 3,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने बाबर आजम

लेखन Neeraj Pandey
Sep 30, 2022
09:47 pm

क्या है खबर?

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम ने एक और विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। बाबर ने इंग्लैंड के खिलाफ छठे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में नाबाद 87 रनों की पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने इस फॉर्मेट में अपने 3,000 रन भी पूरे किए। वह संयुक्त रूप से सबसे तेज ऐसा करने वाले बल्लेबाज बने हैं। आइए जानते हैं कैसी रही बाबर की पारी और उन्होंने क्या रिकॉर्ड्स बनाए।

रिकॉर्ड

बाबर ने की कोहली की बराबरी

विराट कोहली ने 81 पारियों में अपने 3,000 रन पूरे किए थे और अब बाबर ने उनकी बराबरी कर ली है। इससे पहले बाबर ने कोहली द्वारा बनाए गए सबसे तेज 2,000 रनों के रिकॉर्ड तोड़ा था। कोहली ने 56 पारियों में 2,000 रन बनाए थे, लेकिन बाबर ने 52 पारियों में ही यह आंकड़ा छू लिया था। हाल ही में मोहम्मद रिजवान ने भी 52 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी।

सर्वाधिक रन

चौथे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने बाबर

बाबर आजम टी-20 अंतरराष्ट्रीय में चौथे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। 2016 में अपना डेब्यू करने के बाद से अब तक उन्होंने 86 मैचों में लगभग 44 की औसत के साथ 3,035 रन बनाए हैं। बाबर ने अब तक 27 अर्धशतक और दो शतक लगाया है। वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 3,000 या उससे अधिक रन बनाने वाले पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज भी बने हैं।

उपलब्धि

दूसरे सबसे तेज 8,000 टी-20 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं बाबर

सीरीज के दूसरे मैच में बाबर ने शतक लगाया था और अपने टी-20 करियर में 8,000 रन पूरे किए थे। वह आंकड़े तक पहुंचने वाले शोएब मलिक (11,902) के बाद सिर्फ दूसरे पाकिस्तानी बने हैं। बाबर ने अपने 8,000 रन पूरे करने के लिए 218 पारियों का सहारा लिया और इस आंकड़े तक पहुंचने वाले दूसरे सबसे तेज खिलाड़ी हैं। बता दें टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज 8,000 रन क्रिस गेल (213 पारियों) ने बनाए हैं।

10,000 रन

सबसे तेज 10,000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले एशियाई बल्लेबाज हैं बाबर

बाबर ने अपनी 228वीं पारी में 10,000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे किए थे और सबसे तेज ऐसा करने वाले एशियाई बल्लेबाज बने थे। इस मामले में भी उन्होंने कोहली के रिकॉर्ड को ही तोड़ा था। कोहली ने इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए 232 पारियां खेली हैं। वह इस आंकड़े तक पहुंचने वाले विश्व के पांचवे सबसे तेज (पारी के हिसाब से) बल्लेबाज भी हैं। सर विवियन रिचर्ड्सन (206 पारियों) ने सबसे तेज यह कारनामा किया है।