ICC वनडे रैंकिंग: पिछले सात सालों की अपनी सबसे खराब रैंकिंग पर पहुंचे विराट कोहली
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने ताजा रैंकिंग जारी की है जिसमें पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम को खूब फायदा हुआ है। वनडे की रैंकिंग में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को फिर से नुकसान हुआ है। कोहली ताजा रैंकिंग में पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं जो पिछले सात सालों में उनकी सबसे खराब रैंकिंग है। इस अवधि में यह पहला मौका है जब कोहली टॉप-4 से बाहर हुए हैं।
सात साल में पहली बार टॉप-4 से बाहर हुए कोहली
क्विंटन डिकॉक ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में 92 रनों की पारी खेली थी और उन्हें दो स्थान का फायदा हुआ है। डिकॉक 784 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ चौथे स्थान पर आ गए हैं। डिकॉक को मिले फायदे से कोहली को एक स्थान का नुकसान हुआ है और वह 774 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ पांचवें स्थान पर आ गए हैं। रोहित शर्मा छठे स्थान पर हैं।
टेस्ट और टी-20 में और भी खराब है कोहली की रैंकिंग
टेस्ट में कोहली की रैंकिंग और भी खराब है और वह टॉप-10 से बाहर हो चुके हैं। 714 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ कोहली टेस्ट में 12वें स्थान पर हैं। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में तो कोहली टॉप-20 से भी बाहर हैं। 555 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ कोहली टी-20 में 25वें स्थान पर हैं। कोहली को इस साल अब वनडे क्रिकेट खेलने का मौका शायद ही मिले तो उनकी वनडे रैंकिंग में और भी नुकसान की उम्मीद है।
तीनों फॉर्मेट में नंबर एक बनने के करीब पहुंचे बाबर
बाबर आजम तीनों फॉर्मेट में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज बनने की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं। टेस्ट में बाबर को एक और स्थान का फायदा हुआ है और वह तीसरे स्थान पर आ गए हैं। वनडे और टी-20 में बाबर फिलहाल दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं। 892 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ बाबर वनडे और 818 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ टी-20 में नंबर एक बल्लेबाज हैं।
ऐसी है अन्य खिलाड़ियों की रैंकिंग
कीवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट 704 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ वनडे में दुनिया के नंबर एक गेंदबाज हैं। 891 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ पैट कमिंस टेस्ट और 792 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ जोश हेजलवुड टी-20 में नंबर एक गेंदबाज हैं। टेस्ट में रविंद्र जडेजा दुनिया के नंबर एक ऑलराउंडर हैं। इसके अलावा दोनों फॉर्मेट के ऑलराउंडर्स की टॉप-5 लिस्ट में कोई भी भारतीय खिलाड़ी मौजूद नहीं है।