
ICC रैंकिंग: टेस्ट में शीर्ष पर पहुंचे मार्नस लाबुशेन, टी-20 में नंबर वन बल्लेबाज बने बाबर
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन ICC द्वारा जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को पीछे छोड़ा है।
इस समय खेली जा रही एशेज सीरीज में लाबुशेन लाजवाब फॉर्म में चल रहे हैं, जिसका उन्हें फायदा पंहुचा है।
बल्लेबाजों की सूची में भारत के लिए रोहित शर्मा (797) पांचवें और विराट कोहली (756) सातवें स्थान पर मौजूद हैं।
वहीं टी-20 रैंकिंग में बाबर आजम शीर्षं क्रम के बल्लेबाज बने हैं।
एशेज 2021-22
मौजूदा एशेज सीरीज में जबरदस्त फॉर्म में हैं लाबुशेन
गाबा में खेले गए पहले टेस्ट मैच में लाबुशेन ने डेविड वार्नर के साथ 156 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की थी।
उन्होंने 117 गेंदों में 74 रन पारी खेली, जिसमें छह चौके और दो छक्के शामिल थे।
वहीं एडिलेड में चल रहे डे-नाइट टेस्ट में लबुशेन ने पहली पारी में 103 रनों की शानदार पारी खेली।
इसके बाद उन्होंने दूसरी पारी में अर्धशतक (51) लगाया। फिलहाल इस सीरीज में उन्होंने 76.00 की औसत से 228 रन बना लिए हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
एडिलेड टेस्ट के दौरान लाबुशेन ने 32वीं पारी में अपने टेस्ट करियर में 2,000 रन पूरे किए हैं। वह डॉन ब्रैडमैन (22), जॉर्ज हेडली (32), हर्बर्ट सटक्लिफ (33) और माइक हसी (33) के बाद सबसे तेज इस आंकड़े तक पहुंचे हैं।
जानकारी
टॉप-10 बल्लेबाज
मार्नस लाबुशेन (912), जो रूट (897), स्टीव स्मिथ (884), केन विलियमसन (879), रोहित शर्मा (797), डेविड वार्नर (775), विराट कोहली (756), दिमुथ करुणारत्ने (754), बाबर आजम (750), ट्रेविस हेड (728)
गेंदबाजों की रैंकिंग
स्टार्क ने टॉप-10 में किया प्रवेश
ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क ने गेंदबाजों की रैंकिंग में टॉप-10 में प्रवेश किया है। एशेज में दमदार प्रदर्शन के बूते वह अब नौवें स्थान पर आ गए हैं। उन्होंने दूसरे टेस्ट में 80 रन देकर छह विकेट लिए थे।
वहीं दूसरा टेस्ट मिस करने वाले पैट कमिंस शीर्ष रैंक वाले गेंदबाज बने हुए हैं। वहीं अश्विन इस सूची में दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। उनके बाद क्रमशः शाहीन अफरीदी, टिम साउथी और जोश हेजलवुड हैं।
टी-20 रैंकिंग
टी-20 रैंकिंग में शीर्ष के बल्लेबाज बने बाबर
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम बल्लेबाजों की टी-20 रैंकिंग में संयुक्त रूप से शीर्ष पर पहुंच गए हैं। बाबर और इंग्लैंड के डेविड मलान के 805 रेटिंग अंक हैं।
बाबर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी-20 मुकाबले में अर्धशतक लगाया था।
वहीं उनके साथी मोहम्मद रिजवान एक पायदान के फायदे के साथ अब तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। केएल राहुल पांचवे स्थान पर बने हुए हैं और टॉप-10 बल्लेबाजों में इकलौते भारतीय हैं।
ट्विटर पोस्ट
ये हैं टी-20 के टॉप-10 बल्लेबाज
🔹 Babar Azam surges to the 🔝
— ICC (@ICC) December 22, 2021
🔹 Mohammad Rizwan into the top three 🔥
Significant gains for Pakistan batters in the latest @MRFWorldwide ICC Men’s T20I Player Rankings 👉 https://t.co/hBFKXGWUp4 pic.twitter.com/qqUfYsFGkA