Page Loader
आखिरी ओवर में 15 रन भी चाहिए होते तो हासिल कर लेता- हार्दिक पांड्या
हार्दिक ने खेली शानदार पारी (तस्वीर: ट्विटर/@BCCI)

आखिरी ओवर में 15 रन भी चाहिए होते तो हासिल कर लेता- हार्दिक पांड्या

Aug 29, 2022
11:50 am

क्या है खबर?

बीते रविवार (28 अगस्त) को दुबई में खेले गए एशिया कप 2022 के मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया। इस जीत में हार्दिक पांड्या ने अपने ऑलराउंड खेल से अहम भूमिका निभाई। भारत को जीत दिलाने के बाद हार्दिक ने कहा है कि अगर आखिरी ओवर में 15 रनों की दरकार भी रहती तो वह लक्ष्य हासिल कर लेते। जानते हैं उन्होंने क्या कहा है।

लेखा-जोखा

रोचक मुकाबले में जीता भारत

पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 147 के स्कोर पर ढेर हुई थी। रिजवान (43) के अलावा इफ्तिखार अहमद ने भी 28 रनों का योगदान दिया। भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार ने सबसे अधिक चार विकेट हासिल किए। स्कोर का पीछा करते हुए भारत ने दूसरी गेंद पर ही केएल राहुल का विकेट गंवा दिया था। हालांकि, कोहली (35), रविंद्र जडेजा (35) और हार्दिक (33*) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत को जीत दिलाई।

बयान

जानता था कि गेंदबाज मुझसे ज्यादा दबाव में होगा- हार्दिक

हार्दिक पांड्या ने मैच के बाद कहा, "मुझे पता था कि एक युवा गेंदबाज और एक बाएं हाथ के स्पिनर (नवाज) का ओवर बाकी हैं। हमें आखिरी ओवर में केवल सात रन चाहिए थे, लेकिन अगर हमें 15 रन भी चाहिए होते तो मैं इसको हासिल कर लेता। मुझे पता है कि 20वें ओवर में गेंदबाज मुझसे ज्यादा दबाव में है। मैं चीजों को सरल रखने की कोशिश करता हूं।"

बयान

अपनी गेंदबाजी को लेकर क्या बोले हार्दिक?

हार्दिक ने गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया और 25 रन देकर तीन विकेट लिए। उन्होंने शार्ट गेंदों का अच्छा इस्तेमाल किया और सफलता हासिल की। अपनी गेंदबाजी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "गेंदबाजी में परिस्थितियों का आकलन करना और उस हिसाब से प्रदर्शन करना महत्वपूर्ण है। मेरे लिए शॉर्ट और हार्ड लेंथ गेंदबाजी मेरी ताकत रही है। मेरी कोशिश बल्लेबाजों से गलती कराने की थी।"

बल्लेबाजी

शानदार रही हार्दिक की बल्लेबाजी

जब भारतीय टीम ने 89 के स्कोर पर 14.2 ओवरों के खेल के बाद सूर्यकुमार का विकेट खोया तब हार्दिक बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में 17 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 33 रन बनाए। इस बीच हार्दिक ने रविंद्र जडेजा (35) के साथ मिलकर पांचवे विकेट के लिए 52 रनों की साझेदारी भी की। जब आखिरी तीन गेंदों में छह रनों की दरकार थी तब हार्दिक ने छक्का लगाकर जीत दिलाई।