
भारत के खिलाफ घातक गेंदबाजी करने वाले पाकिस्तान के नसीम शाह कौन हैं?
क्या है खबर?
एशिया कप 2022 के दूसरे मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया।
भारत ने जीत के लिए मिले 148 रनों के लक्ष्य को आखिरी ओवर में पांच विकेट खोकर हासिल किया।
पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने इस लक्ष्य को भारत की मजबूत बल्लेबाजी के सामने चुनौतीपूर्ण कर दिया। टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पदार्पण कर रहे 19 वर्षीय तेज गेंदबाज नसीम शाह ने मैच में अपनी छाप छोड़ी। उनके सफर पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
रोचक मुकाबले में जीता भारत
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 147 के स्कोर पर ढेर हुई थी। रिजवान (43) के अलावा इफ्तिखार अहमद ने भी 28 रनों का योगदान दिया। भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार ने सबसे अधिक चार विकेट हासिल किए।
स्कोर का पीछा करते हुए भारत ने दूसरी गेंद पर ही केएल राहुल का विकेट गंवा दिया था। हालांकि, कोहली (35), रविंद्र जडेजा (35) और हार्दिक (33*) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत को जीत दिलाई।
प्रदर्शन
नसीम ने राहुल और सूर्या के विकेट झटके
भारत की पारी के दौरान पहले ओवर में गेंदबाजी के लिए आए नसीम शाह ने अपनी दूसरी गेंद पर ही केएल राहुल को बोल्ड कर दिया। उसी ओवर में उनकी गेंद पर विराट कोहली का कैच छूट गया।
हालांकि, उन्होंने सूर्यकुमार यादव को बोल्ड करके दूसरी सफलता हासिल की। उन्होंने अपने चार ओवरों में 27 रन देकर दो विकेट लिए। वह अपने आखिरी ओवर के दौरान दर्द में नजर आए। इसके बावजूद उन्होंने अपना कोटा पूरा किया।
करियर
ऐसा है फिलहाल नसीम का अंतरराष्ट्रीय करियर
नसीम ने नवंबर 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट के जरिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। उन्होंने अब तक 13 टेस्ट खेल लिए हैं, जिसमें 36.30 की औसत से 33 विकेट लिए हैं।
इसके बाद उन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ पाकिस्तान की पिछली सीरीज में अपना वनडे पदार्पण किया और तीन मैचों में 10 विकेट लिए थे।
वहीं एशिया कप 2022 में भारत के खिलाफ मैच उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला मैच है।
रिकॉर्ड
टेस्ट में पारी में पांच विकेट लेने वाले सबसे युवा तेज गेंदबाज
दिसंबर 2019 में केवल अपना तीसरा ही टेस्ट खेल रहे नसीम ने अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज करा लिया था।
श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 31 रन देकर पांच विकेट हासिल किए थे।
16 साल 307 दिन की उम्र में वह टेस्ट क्रिकेट में पांच विकेट लेने वाले सबसे युवा तेज गेंदबाज बने थे।
उन्होंने साथी गेंदबाज मोहम्मद आमिर (17 साल और 257 दिन) का रिकॉर्ड तोड़ा था।
हैट्रिक
टेस्ट हैट्रिक लेने वाले चौथे और सबसे युवा पाकिस्तानी
लगभग एक महीने बाद नसीम टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले चौथे और मोहम्मद सामी (2002 में) के बाद पहले पाकिस्तानी गेंदबाज बने थे।
इसके साथ ही वह हैट्रिक लेने वाले सबसे युवा पाकिस्तानी भी बने थे।
नसीम ने बांग्लादेश के मिडिल ऑर्डर को बुरी तरह प्रभावित किया था और पाकिस्तान को पारी तथा 44 रनों से मैच जिताया था।
उन्होंने केवल 26 रन खर्च करते हुए चार विकेट अपने नाम किए।
करियर
नसीम का ओवरऑल क्रिकेटिंग करियर
साल 2018 में कायदे-आजम वनडे कप में नसीम ने अपने लिस्ट-A करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने सिर्फ सात लिस्ट-A मैच खेले हैं, जिसमें 12 विकेट लिए हैं।
उसी साल नसीम ने अपने फर्स्ट क्लास करियर की भी शुरुआत की। अब तक उन्होंने 27 फर्स्ट क्लास मैचों में 84 विकेट ले लिए हैं।
नसीम पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) और कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में भी खेलते हैं। उन्होंने अब तक 46 टी-20 में 46 विकेट झटके हैं।