Page Loader
जिम्बाब्वे दौरे पर होने वाली वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित, कोहली नहीं हैं हिस्सा
जिम्बाब्वे दौरे पर जाएगी युवा भारतीय टीम (तस्वीर: ट्विटर/BCCI)

जिम्बाब्वे दौरे पर होने वाली वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित, कोहली नहीं हैं हिस्सा

लेखन Neeraj Pandey
Jul 30, 2022
08:50 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने जिम्बाब्वे दौरे पर होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी है। इस सीरीज के लिए भी शिखर धवन को ही टीम की कप्तानी सौंपी गई है। लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे ऑलराउंडर वाशिंग्टन सुंदर की वापसी हुई है। राहुल त्रिपाठी को भी टीम में शामिल किया गया है। आइए जानते हैं पूरी टीम।

विराट कोहली

वेस्टइंडीज दौरे के बाद अब जिम्बाब्वे दौरे के लिए भी दिया गया कोहली को ब्रेक

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज खेलने वाले विराट कोहली को वेस्टइंडीज दौरे के लिए ब्रेक दिया गया था। उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 या वनडे किसी भी सीरीज के लिए नहीं चुना गया था। ऐसा माना जा रहा था कि फॉर्म से जूझ रहे कोहली को जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम में शामिल किया जाएगा, लेकिन अब वह जिम्बाब्वे दौरे पर भी नहीं जा रहे हैं।

वापसी

चाहर और सुंदर की हुई लंबे समय बाद वापसी

चार महीने से अधिक समय से मैदान से बाहर चल रहे दीपक चाहर की वापसी हो गई है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के पहले ही चोटिल होने वाले चाहर इस सीरीज का भरपूर फायदा लेना चाहेंगे। सुंदर भी चोट के चलते भारतीय टीम से बाहर हुए थे और उन्हें भी लगभग चार महीने के बाद दोबारा भारतीय टीम में जगह मिली है। फिलहाल सुंदर काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं।

जानकारी

जिम्बाब्वे दौरे के लिए ऐसी है भारतीय टीम

शिखर धवन (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हूडा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और दीपक चाहर।

शेड्यूल

18 अगस्त से शुरु होगी वनडे सीरीज

वनडे सीरीज के मैच क्रमशः 18, 20 और 22 अगस्त को खेले जाएंगे। 07 अगस्त को वेस्टइंडीज का दौरा खत्म करने के बाद भारतीय टीम जिम्बाब्वे दौरे के लिए निकलेगी। यह सीरीज मेजबान जिम्बाब्वे के लिए, अगले साल होने वाले वनडे विश्व कप में क्वालिफिकेशन के लिहाज से महत्वपूर्ण होने वाली है। दूसरी तरफ 2023 में होने वाले विश्व कप में मेजबान होने के नाते भारत सीधे प्रवेश करेगा।