
एशेज 2023: क्या लॉर्ड्स टेस्ट में होगी वुड की वापसी? जानिए क्या कहते हैं उनके आंकड़े
क्या है खबर?
एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 28 जून से लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच खेला जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस मुकाबले के लिए इंग्लैंड की टीम अपने गेंदबाजी आक्रमण में कुछ बदलाव कर सकती है। पहले टेस्ट में इंग्लैंड के गेंदबाज दूसरी पारी में विकेट लेने के लिए तरस गए थे।
ऐसे में तेज गेंदबाज मार्क वुड को मौका मिल सकता है। आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
आंकड़े
क्यों मिले वुड को मौका?
लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर गेंद स्विंग होगी। ऐसे में तेज गति से गेंदबाजी करने वालों को फायदा होगा। वुड इसके लिए सबसे बेहतर विकल्प हो सकते हैं।
गेंद अगर स्विंग करना बंद भी कर देती है तो वह अपनी बाउंस और शॉर्ट गेंदों से बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं।
वुड 150 की गति से गेंदबाजी कर सकते हैं। पहले टेस्ट में देखा गया था कि जब गेंद ने स्विंग करना बंद किया तो इंग्लिश गेंदबाजों को विकेट नहीं मिला।
प्रदर्शन
कैसा रहा है वुड का टेस्ट करियर?
वुड ने अपना पहला टेस्ट साल 2015 में खेला था। उन्होंने इंग्लैंड के लिए 28 टेस्ट खेले हैं। इस दौरान 30.88 की औसत से 90 विकेट लिए हैं। उनकी इकॉनमी रेट 3.27 की रही है।
वुड 3 बार 5 विकेट हॉल ले चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/37 का रहा है। वुड ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक 848.5 ओवर गेंदबाजी की है और उनके खिलाफ बल्लेबाजों ने 2,780 रन बनाए हैं।
वुड चोट के कारण परेशान भी रहे हैं।
जानकारी
लॉर्ड्स में कैसा रहा है वुड का प्रदर्शन?
लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में वुड को 6 टेस्ट खेलने का मौका मिला है। इस दौरान उन्होंने 39.65 की औसत से 17 विकेट अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/51 का रहा है। यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मैच में उन्होंने एक विकेट लिया है।
एशेज
एशेज सीरीज में कैसा रहा है वुड का प्रदर्शन?
वुड ने एशेज सीरीज का पहला मुकाबला साल 2015 में खेला था। अब तक उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 टेस्ट खेले हैं। इसकी 14 पारियों में उन्होंने 31.25 की औसत से 27 विकेट लिए हैं। उनकी इकॉनमी रेट 3.51 की रही है।
वह 1 बार 5 विकेट हॉल भी ले चुके हैं। वुड ने एशेज में अब तक 239.5 ओवर गेंदबाजी की है।
वुड का एशेज में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/37 का रहा है। उनकी स्ट्राइक रेट 53.2 की रही है।
भारी
ऑस्ट्रेलिया ने किया है लॉर्ड्स में बेहतर प्रदर्शन
लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड का रिकॉर्ड कुछ अच्छा नहीं रहा है। दोनों टीमों के बीच यहां 37 मुकाबले हुए हैं, जिसमें से इंग्लैंड को 7 बार जीत मिली है।
ऑस्ट्रेलिया ने 15 बार इंग्लैंड को यहां पर हराया है और इतने ही मैच ड्रॉ रहे हैं।
इंग्लैंड ने साल 2013 संस्करण के बाद से लॉर्ड्स में एक भी एशेज मैच नहीं जीता है। उन्होंने वह मैच 347 रन से जीता था।