इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: ट्रेविस हेड ने जड़ा टेस्ट करियर का 14वां अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
एजबेस्टन में खेले जा रहे एशेज सीरीज 2023 के पहले टेस्ट में दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने 60 गेंदों पर अर्धशतक लगाया।
उन्होंने 63 गेंदों पर 79.37 की इकॉनमी से 50 रन की पारी खेली। इस दौरान हेड ने 8 चौके और 1 छक्का लगाया। मोईन अली ने उन्हें जैक क्रॉली के हाथों कैच आउट कराया।
यह उनके टेस्ट करियर का 14वां अर्धशतक है। इसके अलावा उन्होंने टेस्ट में 6 शतक भी लगाए हैं।
प्रदर्शन
वनडे में लगाए हैं 3 शतक
हेड ने अपने करियर में अब तक 38 मैच खेले हैं। इस दौरान 60 पारियों में उन्होंने 63.48 की स्ट्राइक रेट से 2592 रन बनाए हैं।
उन्होंने 54 वनडे की 51 पारियों में 40.68 की औसत और 96.81 की स्ट्राइक रेट से 1912 रन बनाए हैं। एकदिवसीय में उन्होंने 14 अर्धशतक और 3 शतक लगाए हैं।
वहीं 17 टी-20 अंतरराष्ट्रीय की 16 पारियों में उन्होंने 26.54 की औसत और 133.2 की स्ट्राइक रेट से 345 रन बनाए हैं।