
जून में कैसी रही टोयोटा की बिक्री? जानिए फायदा हुआ या नुकसान
क्या है खबर?
टोयोटा ने मंगलवार को जून के कार बिक्री आंकड़ों का खुलासा किया है। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, उसने पिछले महीने कुल (घरेलू और निर्यात) 28,869 गाड़ियों की बिक्री दर्ज की है। यह आंकड़ा जून, 2024 में बिकीं 27,474 की तुलना में 5 फीसदी अधिक है। इसमें से घरेलू बाजार में उसे 26,453 ग्राहक मिले हैं, जबकि 2,416 का निर्यात किया गया है। इसके मुकाबले पिछले साल इस अवधि में घरेलू बिक्री और निर्यात क्रमश: 25,752 और 1,722 रहा है।
छमाही
पहली छमाही में ऐसे रहे बिक्री आंकड़े
जापानी कार निर्माता ने इस साल की पहली छमाही (जनवरी-जून) के बिक्री आंकड़ों का भी खुलासा किया है। यह पिछले साल इस अवधि में बिकीं 1.02 लाख से 47 प्रतिशत बढ़कर 1.50 लाख पर पहुंच गई। कंपनी के मुताबिक, बिक्री में यह इजाफा उसके MPV और SUV मॉडल्स की बदौलत हुआ है। इसमें टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस और फॉर्च्यूनर जैसे मॉडल्स का योगदान रहा है। टोयोटा अर्बन क्रूजर तैसर की बुकिंग मासिक आधार पर दोगुनी हो गई है।
योजना
बिक्री बढ़ाने के लिए कर रही ये प्रयास
बिक्री बढ़ाने के लिए कंपनी नए मॉडल्स लाने के साथ अब मेट्रो शहरों के बाहर अपनी उपस्थिति बढ़ा रही है। वह टियर-2 और ग्रामीण क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित कर रही है। वह यूज्ड कार व्यवसाय को भी बढ़ाने पर काम कर रही है, जिसके तहत नई दिल्ली में कंपनी के स्वामित्व वाली टोयोटा यूज्ड कार आउटलेट (TUCO) का उद्घाटन किया है। बता दें, मई में कार निर्माता ने कुल 30,864 गाड़ियां बेची थीं, जिनमें से 29,280 घरेलू बाजार में बिकीं।