
इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: मोईन अली ने करीब 2 साल बाद चटकाया टेस्ट विकेट
क्या है खबर?
एजबेस्टन में खेले जा रहे एशेज सीरीज 2023 के पहले टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर मोईन अली ने ट्रेविस हेड का विकेट चटकाया।
अली ने हेड को जैक क्रॉली के हाथों कैच आउट कराया। संन्यास के बाद मोईन का यह पहला टेस्ट विकेट है। उन्होंने करीब 2 साल बाद टेस्ट में विकेट लिए है।
इसी मैच में उन्होंने दूसरा विकेट भी अपने नाम किया। मोईन ने 68वें ओवर में कैमरून ग्रीन (38) को बोल्ड किया।
प्रदर्शन
सितंबर 2021 में लिया था टेस्ट से संन्यास
मोईन ने सितंबर 2021 में भारत दौरे के बाद टेस्ट से संन्यास लिया था। उनका आखिरी विकेट ऋषभ पंत थे।
मोईन ने संन्यास से पहले अपने करियर में 64 टेस्ट मैच खेले थे। इस दौरान 111 पारियों में उन्होंने 36.66 की औसत और 3.61 की इकॉनमी से 195 विकेट चटकाए थे। वहीं उन्होंने 28.29 की औसत और 51.14 की स्ट्राइक रेट से 2914 रन बनाए थे।
संन्यास से वापसी के बाद उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी में 18 रन बनाए।