एशेज 2023: उस्मान ख्वाजा वापसी के बाद से 70 की औसत से बना रहे हैं रन
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच प्रतिष्ठित एशेज सीरीज का आयोजन इंग्लिश सरजमीं पर हो रहा है। उम्मीद के मुताबिक पहले ही टेस्ट मैच से रोमांच चरम पर पहुंच चुका है। कंगारू ओपनर उस्मान ख्वाजा ने दूसरे दिन शतक जमाकर अपनी काबिलियत का परिचय दिया। ख्वाजा का यह इंग्लैंड में पहला टेस्ट शतक है। दूसरे दिन स्टंप्स तक वह 279 गेंदों पर नाबाद 126 रन बना चुके हैं। टेस्ट में वापसी के बाद से ख्वाजा जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं।
टेस्ट में वापसी के बाद से धमाकेदार रहा प्रदर्शन
ख्वाजा ने जनवरी, 2022 में टेस्ट टीम में अपनी वापसी के बाद से 18 टेस्ट मैचों में 69.88 की आश्चर्यजनक औसत से 1,747 रन बनाए हैं। विशेष बात ये है कि इस अवधि में किसी भी अन्य खिलाड़ी ने 1,600 से अधिक रन भी नहीं बनाए हैं। इस अवधि में उन्होंने जो रूट के साथ संयुक्त रूप से सबसे अधिक टेस्ट शतक (7-7) जमाए हैं। इस दौरान उन्होंने ख्वाजा के बल्ले से 7 अर्धशतक भी निकले हैं।
सलामी बल्लेबाज के तौर पर ख्वाजा की वापसी
टेस्ट में वापसी करते हुए ख्वाजा ने बतौर सलामी बल्लेबाज 1,509 रन बनाए हैं। उनका 62.87 का औसत 2022 के बाद से कम से कम 250 टेस्ट रन बनाने वाले सलामी बल्लेबाजों में इंग्लैंड के बेन डकेट (63.81) के बाद दूसरे स्थान पर है। इस लिस्ट में किसी और ओपनर का औसत 55 का भी नहीं है। दिलचस्प बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया टीम में वापसी के बाद विदेश में उनका औसत 73.66 का है।
ख्वाजा के वापसी से पहले के आंकड़े
ख्वाजा ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत साल 2011 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ सिडनी के मैदान से की थी। ऐसे नहीं है कि ख्वाजा वापसी से पहले कुछ कम असरदार थे। साल 2022 से पहले ख्वाजा के आंकड़े टेस्ट क्रिकेट में काफी अच्छे थे। 36 वर्षीय इस खिलाड़ी ने 44 टेस्ट में 40.66 की औसत से कुल 2,887 रन बनाए थे। 174 के उच्चतम स्कोर के साथ उन्होंने 8 शतक और 14 अर्धशतक जमाए थे।
ख्वाजा के टेस्ट करियर पर एक नजर
ख्वाजा ने अपने टेस्ट करियर में 62 मैचों की 108 पारियों में 48.27 की औसत और 50.21 की स्ट्राइक रेट से 4,634 रन बनाए हैं। उन्होंने 195 * (खिलाफ दक्षिण अफ्रीका) के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 15 शतक और 21 अर्धशतक लगाए हैं। घर में ख्वाजा ने 55.46 की औसत से 9 शतकों के सहारे 2,496 रन बनाए हैं। उन्होंने दूर और तटस्थ स्थानों पर क्रमशः 41.21 और 48.40 के औसत से 1,896 और 242 रन बनाए हैं।
ख्वाजा के एशेज में पूरे किए 1,000 रन
ख्वाजा ने 15 एशेज टेस्ट में 40 से अधिक की औसत से 1,008 रन बनाए हैं। उनके खाते में 4 शतक और 3 अर्द्धशतक शामिल हैं। सक्रिय ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों में केवल अनुभवी स्टीव स्मिथ (3,060) और डेविड वार्नर (1,897) के पास इंग्लैंड के खिलाफ उनसे अधिक टेस्ट रन दर्ज हैं। इंग्लैंड की धरती पर इस 36 वर्षीय खिलाड़ी ने 26.78 की औसत से अब तक 375 टेस्ट रन बनाए हैं।