Page Loader
'फोर मोर शॉट्स प्लीज' के चौथे सीजन का ऐलान, पहला पोस्टर आया सामने 
'फोर मोर शॉट्स प्लीज' के चौथे सीजन का ऐलान (तस्वीर: एक्स/@PrimeVideoIN)

'फोर मोर शॉट्स प्लीज' के चौथे सीजन का ऐलान, पहला पोस्टर आया सामने 

Jul 01, 2025
12:59 pm

क्या है खबर?

OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो की सबसे लोकप्रिय और चर्चित वेब सीरीज में से एक 'फोर मोर शॉट्स प्लीज' के चौथे सीजन का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब आखिरकार 'फोर मोर शॉट्स प्लीज 4' का आधिकारिक ऐलान हो गया है। इस वेब शो में एक बार फिर सयानी गुप्ता, कीर्ति कुल्हारी, बानी जे और मानवी गगरू की दोस्ती और ड्रामा देखने को मिलेगा। आइए जानें 'फोर मोर शॉट्स प्लीज 4' को आप कहां देख पाएंगे।

पोस्टर

चार सहेलियों की दोस्ती की है कहानी 

'फोर मोर शॉट्स प्लीज 4' का पहला पोस्टर भी सामने आ गया है, जिसमें सयानी, कीर्ति, बानी और मानवी का बोल्ड अवतार दिख रहा है। यह वेब सीरीज चार ऐसी सहेलियों की कहानी है जिन्हें किसी तरह की बंदिश पसंद नहीं है। वह अपनी शर्तों पर जिंदगी जीना चाहती हैं और बुरे वक्त में एक-दूसरे का साथ खड़ी होती हैं। बता दें कि 'फोर मोर शॉट्स प्लीज 4' का प्रीमियर जल्द ही अमेजन प्राइम वीडियो पर होगा।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर