
संन्यास के बाद वापसी करने वाले मोईन अली पर लगा जुर्माना, जानिए क्या है कारण
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में इंग्लैंड टीम में वापसी कर रहे मोईन अली पर बड़ा जुर्माना लगा है।
मैच के दूसरे दिन गेंदबाजी के बाद वह बाउंड्री लाइन पर हाथ को सुखाने के लिए स्प्रे का प्रयोग कर रहे थे। ऐसे में उनपर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। मोईन गेंदबाजी के दौरान दर्द महसूस कर रहे थे।
आइए पूरी खबर पर नजर डालते हैं।
ICC
ICC ने क्या कहा?
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने प्रेस रिलीज कर कहा कि मोईन पर आचार संहिता के लेवल-1 और कोड ऑफ कंडक्ट 2.20 के तोड़ने का आरोप है।
यह खेल भावना के खिलाफ खिलाड़ियों के व्यवहार पर लागू होता है। ऐसे में उनके अनुशासन के रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक को जोड़ा गया है।
पिछले 24 महीनों में यह उनका पहला डिमेरिट अंक है। मोईन ने ICC की सजा को स्वीकार कर लिया है, तो अब औपचारिक सुनवाई नहीं होगी।
ओवर
89वें ओवर में मोईन स्प्रे लगाते आए थे नजर
ऑस्ट्रेलिया की पारी के 89वें ओवर में मोईन गेंदबाजी नहीं कर रहे थे।
वह बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे थे। उन्हें अगले ओवर में गेंदबाजी करना था। ऐसे में गेंदबाजी करने से पहले वह अपने हाथ पर स्प्रे लगवा रहे थे।
ICC ने कहा कि सीरीज शुरू होने से पहले अंपायरों को बताया गया था कि खिलाड़ी बिना अनुमति के अपने हाथ पर कुछ नहीं लगा सकते हैं, लेकिन मोईन ने अनुमति नहीं ली थी।
संन्यास
मोईन ने संन्यास के बाद की है वापसी
मोईन ने सितंबर 2021 में भारत दौरे के बाद टेस्ट से संन्यास लिया था। उनका आखिरी विकेट ऋषभ पंत थे। मोईन ने संन्यास से पहले अपने करियर में 64 टेस्ट मैच खेले थे।
इस दौरान 111 पारियों में उन्होंने 36.66 की औसत और 3.61 की इकॉनमी से 195 विकेट चटकाए थे। वहीं, उन्होंने 28.29 की औसत और 51.14 की स्ट्राइक रेट से 2,914 रन बनाए थे।
मोईन ने लॉर्ड्स में श्रीलंका के खिलाफ 2014 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था।
मैच
कैसी रही मोईन की गेंदबाजी?
मैच में इंग्लैंड ने 393 रन बनाने के बाद पारी घोषित कर दी थी। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 386 रन पर ऑलआउट हो गई। मोईन ने 33 ओवर गेंदबाजी की और 4 ओवर मेडन डाले।
उन्होंने 147 रन खर्च किए और 2 विकेट अपने नाम किए।
मोईन साल 2019 में वनडे विश्व कप जीतने वाली टीम के सदस्य थे। साल 2022 में टीम ने टी-20 विश्व कप का खिताब जीता। मोईन उस टीम का भी हिस्सा थे।