
एशेज 2023: दूसरे टेस्ट मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
एशेज 2023 के दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमें 28 जून से आपस में भिड़ेंगी। यह मैच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।
पहले एजबेस्टन टेस्ट को जीतकर फिलहाल सीरीज में बढ़त बनाई हुई ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी लय को बरकरार रखने का प्रयास करेगी। हालांकि, मेजबान इंग्लैंड पिछली गलतियों से सबक लेकर सीरीज में बराबरी करना चाहेगी।
इस मैच के प्रीव्यू, ड्रीम 11 और अन्य अहम जानकारी पर नजर डालते हैं।
हेड-टू-हेड
लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा रहा है भारी
लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ इंग्लैंड का रिकॉर्ड निराशाजनक रहा है। दोनों टीमों के बीच यहां 37 बार आमना-सामना हुआ है, जिसमें से इंग्लैंड को सिर्फ 7 बार जीत मिली है।
ऑस्ट्रेलिया ने 15 बार इंग्लैंड को यहां पर हराया है और इतने ही मैच ड्रॉ रहे हैं।
बता दें कि इंग्लैंड ने 2013 संस्करण के बाद से लॉर्ड्स में कोई एशेज मुकाबला नहीं जीता है। उन्होंने वो मैच 347 रन के विशाल अंतर से जीता था।
इंग्लैंड
एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के लिए परेशानी बनना चाहेंगे रूट
सीरीज में पिछड़ रही इंग्लिश टीम बेन डकेट और जैक क्रॉली की सलामी जोड़ी से अच्छे शुरुआत की उम्मीद करेगी।
प्रमुख बल्लेबाज जो रूट ने पहले टेस्ट में कमाल की बल्लेबाजी की है। वह एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के लिए मुश्किलें खड़ी करने का प्रयास करेंगे।
संभावित एकादश: बेन डकेट, जैक क्रॉली, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मोईन अली, स्टुअर्ट ब्रॉड, ओली रॉबिंसन और जेम्स एंडरसन।
ऑस्ट्रेलिया
स्मिथ और लाबुशेन से अच्छी पारी की उम्मीद करेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम
ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन एजबेस्टन टेस्ट में अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके थे। ये दोनों बल्लेबाज अच्छी पारी खेलकर वापसी करना चाहेंगे।
शानदार फॉर्म में चल रहे उस्मान ख्वाजा लॉर्ड्स में भी अपने बल्ले का जलवा दिखाना चाहेंगे।
संभावित एकादश: डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, जोश हेजलवुड और स्कॉट बोलैंड।
प्रदर्शन
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें
स्टीव स्मिथ के नाम लॉर्ड्स में एक मेहमान बल्लेबाज द्वारा सबसे अधिक रन हैं। उन्होंने यहां पर 4 मैचों में 54.42 की अविश्वसनीय औसत से 381 रन बनाए हैं।
जो रूट ने यहां 19 टेस्ट मैचों में उन्होंने 52.50 की शानदार औसत से 1,680 रन बनाए हैं।
जेम्स एंडरसन ने लॉर्ड्स में 27 मैचों में 24.58 की औसत से सर्वाधिक 117 टेस्ट विकेट झटके हैं।
ब्रॉड के नाम यहां 27 टेस्ट मैचों में 27.42 की औसत से 108 विकेट हैं।
ड्रीम-11
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर्स: जॉनी बेयरस्टो और एलेक्स कैरी।
बल्लेबाज: जो रूट (उपकप्तान), उस्मान ख्वाजा (कप्तान), मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ।
ऑलराउंडर्स: बेन स्टोक्स और कैमरून ग्रीन।
गेंदबाज: स्टुअर्ट बॉर्ड, पैट कमिंस और जेम्स एंडरसन।
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाला यह मैच 28 जून से लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।
इस मैच को भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनी लिव एप पर देख सकते हैं।