एशेज इतिहास के 5 सर्वाधिक कुल स्कोर वाले मैचों के बारे में जानिए
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का संघर्ष शुरू हो चुका है। 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच एजबेस्टन में खेला जा रहा है। पहले ही मैच से रोमांच चरम पर पहुंच चुका है। क्रिकेट की इस सबसे प्रतिस्पर्धात्मक सीरीज में गेंद और बल्ले के बीच जोरदार संघर्ष देखने को मिलता है। आइए एशेज सीरीज इतिहास के ऐसे 5 मैचों के बारे में जानते हैं जिनमें सबसे अधिक कुल स्कोर बने हैं।
1,753 रन (एडिलेड टेस्ट 1921)
एशेज के इतिहास में अब तक सबसे अधिक रन 1921 के एडिलेड टेस्ट मैच के दौरान बने थे। टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में दोनों टीमों ने मिलकर रनों का अंबार (1,753) लगा दिया था। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने पहली पारी में 354 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 447 रन बना डाले। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 582 रन बनाए तो इंग्लैंड ने 370 रन बनाए थे। मेजबानों ने मैच 119 रन से जीता था।
1,723 रन (लीड्स टेस्ट 1948)
1948 में एशेज सीरीज के लीड्स में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में कुल 1,723 रन बने थे। मैच की पहली पारी में इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने 496 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया 458 रन बनाने में कामयाब रहा था। इसके बाद मेजबनान टीम इंग्लैंड ने दूसरी पारी को 365/8 रन पर घोषित की थी। ऑस्ट्रेलिया ने चौथी पारी में 404/3 रन बनाने हुए मैच पर 7 विकेट से कब्जा जमा लिया था।
1,619 रन (मेलबर्न टेस्ट 1925)
वर्ष 1925 में मेलबर्न में खेले गए एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट में दोनों टीमों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए कुल 1,619 रन बना डाले थे। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 600 रन बोर्ड पर लगा दिए थे। इसके बाद इंग्लैंड ने पहली पारी में 479 रन बनाए थे। दूसरी पारी में मेजबान टीम ने 250 रन बनाए। इंग्लैंड अपनी दूसरी पारी में 290 रन ही बना पाया और 81 रन से मैच हार गया।
1,611 रन (सिडनी टेस्ट 1924)
1924 में सिडनी में खेले गए एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में कुल 1,611 रन बने थे। ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 450 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लिश टीम पहली पारी में 298 रन ही बना पाई थे। कंगारूओं ने दूसरी पारी में भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 452 रन बना दिए। जवाब में इंग्लैंड ने भी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 411 रन बनाए। हालांकि, उन्हें 193 रन से हार झेलनी पड़ी।
1,601 रन (लॉर्ड्स 1930)
1930 में लॉर्ड्स में खेले गए एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट में दोनों टीमों ने मिलकर कुल 1,601 रन बना डाले थे। इंग्लैंड ने पहली पारी में 425 रन बोर्ड पर लगाए थे। ऑस्ट्रेलिया ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 729/6 रन बनाए थे। दूसरी पारी में मेजबान टीम ने 375 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 72/3 रन बनाते हुए मैच 7 विकेट से अपने कब्जे में ले लिया था।