एशेज 2023: उस्मान ख्वाजा ने लगाया 15वां टेस्ट शतक, जानिए उनके आंकड़े
एशेज 2023 के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की पहली पारी में उस्मान ख्वाजा ने शानदार शतक लगाया है। उन्होंने इंग्लैंड के पहली पारी में 393/8 (पारी घोषित) के स्कोर के जवाब में बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का 15वां शतक लगाया है। उनकी इस पारी की मदद से एजबेस्टन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने अपना संघर्ष जारी रखा है। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
ऐसी रही ख्वाजा की शानदार पारी
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम से पारी की शुरुआत करने आए ख्वाजा ने टिककर बल्लेबाजी की और मौका मिलने पर रन बटोरे। संभलकर बल्लेबाजी कर रहे ख्वाजा ने 106 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने चौथे विकेट के लिए ट्रेविस हेड के साथ मिलकर 81 रनों की साझेदारी करके टीम का स्कोर 150 के करीब पहुंचाया। क्रीज पर जम चुके ख्वाजा ने तीसरे सत्र के दौरान 199 गेंदों में अपना शतक पूरा किया।
इंग्लैंड के खिलाफ कैसा रहा है ख्वाजा का प्रदर्शन?
यह इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ ख्वाजा के बल्ले से निकलने वाला टेस्ट में चौथा शतक है। ख्वाजा इंग्लिश टीम के खिलाफ बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करते हैं। उन्होंने अब तक इंग्लैंड के विरुद्ध 15 टेस्ट खेले, जिसकी 26 पारियों में 950 से अधिक रन बनाए हैं। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 171 रन रहा है। वह 4 शतक के अलावा 3 अर्धशतक लगा चुके हैं। वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में 100 से ज्यादा चुके लगा चुके हैं।
शानदार रहा है ख्वाजा का टेस्ट करियर
ख्वाजा का टेस्ट करियर बेमिसाल रहा है। उन्होंने अब तक 62 टेस्ट खेले, जिसमें लगभग 47 की औसत से 4,600 से अधिक रन बना लिए हैं। इस बीच वह 195 के सर्वोच्च स्कोर के साथ 15 शतक और 21 अर्धशतक लगा चुके हैं। वह ऑस्ट्रेलिया की ओर से टेस्ट में फिलहाल 23वें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेलबाज हैं। उन्होंने पहला टेस्ट मैच साल 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ ही खेला था।
ख्वाजा ने इंग्लैंड में लगाया पहला शतक
यह ख्वाजा का इंग्लैंड की सरजमीं पर पहला टेस्ट शतक है। उन्होंने अब तक इंग्लैंड में 8 टेस्ट की 15 पारियों में 350 से अधिक रन बनाए हैं। इंग्लैंड में 1 शतक के अलावा वह 1 अर्धशतक ही लगा सके हैं। ख्वाजा ने भारत, न्यूजीलैंड और UAE की सरजमीं पर भी 1-1 शतक लगाए हुए हैं। इनके अलावा पाकिस्तान में उन्होंने 2 शतक और अपने घर पर 9 शतक लगाए हैं।
2022 से ख्वाजा ने लगाया 7वां टेस्ट शतक
ख्वाजा के नाम अब 2022 के बाद से सर्वाधिक 7 टेस्ट शतक हैं। उन्होंने जो रूट की बराबरी की, जिन्होंने पहली पारी में 118 रन बनाए थे। इस बीच ख्वाजा ने जॉनी बेयरस्टो को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 2022 से अब तक 6 शतक लगाए हैं।