LOADING...
एशेज 2023: कैमरून ग्रीन ने पूरे किए अपने 1,000 टेस्ट रन, जानिए आंकड़े 
कैमरून ग्रीन ने पूरे किए अपने 1,000 टेस्ट रन (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

एशेज 2023: कैमरून ग्रीन ने पूरे किए अपने 1,000 टेस्ट रन, जानिए आंकड़े 

Jun 17, 2023
10:44 pm

क्या है खबर?

एजबेस्टन में खेले जा रहे एशेज 2023 के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन ने 68 गेंदों में 38 रनों की पारी खेली। मैच के दूसरे दिन क्रीज पर टिक चुके ग्रीन अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके। हालांकि, इस बीच उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 1,000 रन भी पूरे कर लिए हैं। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।

पारी 

ऐसी रही ग्रीन की पारी 

जब ऑस्ट्रेलिया ने 148 रन के स्कोर पर चौथे विकेट के रूप में ट्रेविस हेड का विकेट गंवाया था, तब ग्रीन बल्लेबाजी के लिए आए। उन्हें क्रीज पर आते ही जीवनदान मिल गया, जब विकेटकीपिंग कर रहे जॉनी बेयरस्टो उन्हें स्टंप आउट करने से चूक गए। ग्रीन ने 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से 38 रन बनाए। उन्हें मोईन अली ने बोल्ड कर दिया। पारी के दौरान उन्होंने उस्मान ख्वाजा के साथ मिलकर 72 रन की साझेदारी की।

टेस्ट करियर 

ग्रीन ने पूरे किए अपने 1,000 रन 

ग्रीन ने अपने युवा करियर के दौरान 1,000 टेस्ट रन पूरे कर लिए हैं। उन्होंने 2020 में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। अब तक 24 वर्षीय ग्रीन ने 22 टेस्ट की 31 पारियों में 36.07 की औसत से 1,010 रन बना लिए हैं। इस बीच उन्होंने 114 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 1 शतक और 6 अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने गेंदबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए 26 विकेट लिए हैं।

Advertisement

2021-22 

पिछली एशेज सीरीज में ग्रीन ने किया था प्रभावित 

2021-22 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पिछली टेस्ट एशेज सीरीज ने ग्रीन ने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया था। इस युवा खिलाड़ी ने अपने ऑलराउंड खेल का प्रदर्शन किया और घर में ऑस्ट्रेलिया की 4-0 की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने 5 मैचों में 32.57 की औसत और 2 अर्धशतकों की मदद से 228 रन बनाए। गेंदबाजी में उन्होंने 15.77 की औसत के साथ 13 विकेट झटके थे।

Advertisement

पहला टेस्ट 

ख्वाजा के शतक से ऑस्ट्रेलिया का संघर्ष जारी 

एजबेस्टन टेस्ट की बात करें तो इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 393/8 के स्कोर पर घोषित कर दी थी। इंग्लिश टीम से जो रूट ने शानदार शतक (118*) लगाया था। ऑस्ट्रेलिया से नाथन लियोन ने 4 विकेट लिए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 84 ओवर के खेल की समाप्ति तक 5 विकेट के नुकसान पर 277 रन बना लिए हैं। फिलहाल क्रीज पर शतक लगा चुके ख्वाजा (119) और एलेक्स कैरी (31) बने हुए हैं।

Advertisement