Page Loader
लखनऊ को लगा झटका, चोट के कारण IPL 2022 से बाहर हुए वुड- रिपोर्ट
मार्क वुड (तस्वीर- @MAWood33)

लखनऊ को लगा झटका, चोट के कारण IPL 2022 से बाहर हुए वुड- रिपोर्ट

Mar 18, 2022
03:07 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 की शुरुआत 26 मार्च से होनी है, जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) अपने अभियान की शुरुआत 28 मार्च को गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ करेगा। इससे पहले ही LSG की टीम से बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, LSG के तेज गेंदबाज मार्क वुड चोट (एल्बो इंजरी) के कारण इस सीजन से बाहर हो गए हैं। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।

इंजरी

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान चोटिल हुए थे वुड

cricinfo के मुताबिक इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर मौजूद वुड ने नेट में गेंदबाजी की, जिसमें उन्हें दर्द महसूस हुआ है। ऐसे में फिटनेस के चलते वह IPL 2022 में नहीं खेल पाएंगे। वुड वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान चोटिल हुए थे। उस मैच में उन्होंने 17 ओवर गेंदबाजी की थी। वह दाहिनी कोहनी की चोट के चलते ही वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर हुए थे।

IPL

IPL में CSK से एक मैच खेल चुके हैं वुड

2018 में वुड को चेन्नई सुपर किंग्स ने 1.5 करोड़ रूपये की बेस प्राइस में खरीदा था। उसी सीजन वुड ने अपना डेब्यू किया था। वह अब तक केवल एक ही IPL मैच खेल सके हैं। IPL 2022 की नीलामी में वुड ने अपना बेस प्राइस दो करोड़ रुपये रखा था और उनको खरीदने के लिए लखनऊ, मुंबई और दिल्ली ने दिलचस्पी दिखाई थी। आखिरकार 7.50 करोड़ रुपये में लखनऊ ने वुड को खरीदने में सफलता हासिल की थी।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

मार्क वुड IPL 2022 के शुरू होने से पहले ही लीग से बाहर होने वाले तीसरे बड़े इंग्लिश खिलाड़ी बने हैं। उनसे पहले जेसन रॉय और एलेक्स हेल्स बायो-बबल की परेशानी के चलते लीग से हट चुके हैं।

विकल्प

फिलहाल तेज गेंदबाजी में लखनऊ के पास ये हैं विकल्प

वुड के रिप्लेसमेंट की घोषणा लखनऊ ने अभी नहीं की है। हालांकि, केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम में दुश्मंता चमीरा, आवेश खान और अंकित राजपूत जैसे तेज गेंदबाज हैं। लखनऊ के पास जेसन होल्डर और मार्कस स्टोइनिस के रूप में उपयोगी विदेशी ऑलराउंडर हैं, जो गेंदबाजी भी अच्छी कर लेते हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि लखनऊ की टीम वुड की जगह पर किस खिलाड़ी को अपने साथ शामिल करती है।

जानकारी

ऐसा है लखनऊ का पूरा स्क्वाड

केएल राहुल (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, रवि बिश्नोई, क्विंटन डि कॉक, मनीष पाण्डेय, जेसन होल्डर, दीपक हूडा, क्रुणाल पंड्या, आवेश खान, अंकित राजपूत, कृष्णप्पा गौतम, दुश्मंता चमीरा, शाहबाज नदीम, मनन वोहरा, एविन लेविस, मोहसिन खान, मयंक यादव, आयुश बदोनी, काइल मेयर्स और करन शर्मा।