एशेज सीरीज के एक संस्करण में सबसे अधिक रन बनाने वाले शीर्ष 5 बल्लेबाज, जानिए आंकड़े
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली एशेज सीरीज का इतिहास काफी पुराना है। लगभग 140 साल से चली आ रही टेस्ट क्रिकेट की इस सबसे पुरानी सीरीज की प्रासंगिकता आज भी बरकरार है। टूर्नामेंट के लंबे इतिहास के बावजूद कुछ ऐसे रिकॉर्ड हैं जो आज तस के तस कायम हैं। इन्हीं में एक है एक संस्करण में बनाए गए सबसे अधिक रनों का रिकॉर्ड। आइए एक एशेज संस्करण में 5 सबसे सफल बल्लेबाजों के बारे में जानते हैं।
सर डॉन ब्रैडमैन, ऑस्ट्रेलिया (974 रन, एशेज 1930)
टेस्ट क्रिकेट के महानतम बल्लेबाजों में से एक ऑस्ट्रेलिया के सर डॉन ब्रैडमैन के नाम एक एशेज सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड 1930 से आज भी कायम है। ब्रैडमैन ने 1930 के इंग्लैंड दौरे के दौरान 5 मैचों में सीरीज में ही 139.14 की शानदार औसत और 61.64 की स्ट्राइक रेट से 974 रन ठोक दिए थे। उस सीरीज में 7 पारियों में ही 334 रनों के उच्चतम स्कोर के साथ ब्रैडमैन ने 4 शतक भी जमाए थे।
वॉली हेमंड, इंग्लैंड (905 रन, एशेज 1928/29)
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दाएं हाथ के दिवंगत बल्लेबाज वॉली हेमंड ऐसे दूसरे बल्लेबाज हैं जिन्होंने एक एशेज संस्करण में 900 से अधिक रन बनाए हैं। उन्होंने 1928/29 के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान अपनी बल्लेबाजी का जोरदार प्रदर्शन करते हुए 5 मैचों में 113.12 की औसत और 35.89 की स्ट्राइक रेट से 905 रन बनाए थे। 9 पारियों में उन्होंने 251 के उच्चतम स्कोर के साथ सीरीज में 4 शतक भी लगाए थे।
मार्क टेलर, ऑस्ट्रेलिया (839 रन, एशेज 1989)
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के ही पूर्व बल्लेबाज मार्क टेलर इस सूची में तीसरा स्थान रखते हैं। उन्होंने 1989 के ऑस्ट्रेलिया के इंग्लैंड दौरे के दौरान अपने बल्ले की ऐसी चमक बिखेरी थी जिसे आज भी याद किया जाता है। उन्होंने 6 मैचों की सीरीज में 83.90 की औसत और 44.96 की स्ट्राइक रेट से 839 रन बनाए थे। उस सीरीज में 11 पारियों में 219 के उच्चतम स्कोर के साथ उन्होंने 2 शक और 5 अर्धशतक जमाए थे।
सर डॉन ब्रैडमैन, ऑस्ट्रेलिया (810 रन, एशेज 1936/37)
एशेज सीरीज में चौथे सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी ब्रैडमैन के नाम दर्ज है। अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर रहे ब्रैडमैन ने जब तक क्रिकेट खेली अपने अंदाज में ही विरोधियों की खबर ली। उन्होंने 1936/37 की घरेलू सीरीज में के 5 मैचों में 90.00 की औसत और 65.48 की स्ट्राइक रेट से 810 रन बनाए थे। 9 पारियों में 270 रन से उच्चतम स्कोर के साथ उन्होंने 3 शतक और 1 अर्धशतक जमाया था।
स्टीव स्मिथ, ऑस्ट्रेलिया (774 रन, एशेज 2019)
आधुनिक क्रिकेट के सबसे योग्य बल्लेबाजों में से एक ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ भी टॉप-5 बल्लेबाजों में जगह बनाने में कायमाब रहे हैं। स्मिथ ने साल 2019 में इंग्लैंड दौरे के दौरान इंग्लिश गेंदबाजों जमकर धुनाई की थी। उन्होंने 4 मैचों में ही 110.57 की दमदार औसत और 64.71 की स्ट्राइक रेट से 774 रन बना डाले थे। दाएं हाथ के बल्लेबाज 7 पारियों में ही उन्होंने 211 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 3 शकत और 3 अर्धशतक जमाए थे।