
टी-20 विश्व कप इतिहास में सबसे किफायती गेंदबाजी स्पैल पर एक नजर
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप 2024 की शुरुआत 1 जून को USA क्रिकेट टीम और कनाडा के बीच मैच से हो जाएगी।
इस बार का संस्करण अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में आयोजित किया जा रहा है।
वेस्टइंडीज की पिचों के सूखा और धीमा होने के कारण वहां बल्लेबाजों की तुलना में गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिल सकता है।
इस बीच आइए टी-20 विश्व कप के इतिहास में सबसे किफायती गेंदबाजी स्पैल पर एक नजर डालते हैं।
#1
अजंता मेंडिस (4-2-8-6 बनाम जिम्बाब्वे, 2012)
श्रीलंका के मिस्ट्री स्पिनर अजंता मेंडिस के नाम टी-20 विश्व कप में किसी गेंदबाज के मुकाबले सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े हैं।
उन्होंने विश्व कप 2012 में ग्रुप-C के मैच में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ 4-2-8-6 के आंकड़े दर्ज किए थे। मेंडिस टूर्नामेंट के इतिहास में 6 विकेट हॉल लेने वाले एकमात्र गेंदबाज बने हुए हैं।
उस मैच में श्रीलंका ने 182/4 का स्काेर बनाया था और जिम्बाब्वे को 100 रन पर ढेर कर दिया था।
#2
महमदुल्लाह (4-1-8-1 बनाम अफगानिस्तान, 2014)
विश्व कप 2014 में मीरपुर के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में मेजबान बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को हराया था।
उसने अफगान टीम को 17.1 ओवर में आउट कर 73 रन का सफलतापूर्वक पीछा किया था।
दूसरे बदलाव के रूप में गेंदबाज करने आए महमदुल्लाह ने 4 ओवर में 1 मेडन के साथ 8 रन देकर शफीकुल्लाह को अपना शिकार बनाया था। यह उनका सबसे किफायती प्रदर्शन है।
#3
वनिंदु हसरंगा (4-1-8-3 बनाम UAE, 2022)
श्रीलंका क्रिकेट टीम ने 2022 में जीलॉन्ग के GMHBA स्टेडियम में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) पर 79 रन से जीत हासिल की थी।
श्रीलंका ने UAE को 73 रन पर समेटने से पहले 20 ओवर में 152/8 का स्कोर बनाया था।
स्टार लेग स्पिनर वनिंदु हसरंगा ने 3 विकेट लेकर UAE के मध्यक्रम को ध्वस्त कर दिया। हरसंगा ने मैच में अपने कोटे के 4 ओवर में एक मेडन सहित आठ रन खर्च किए थे।
#4
हामिद हसन (4-0-9-3 बनाम नामीबिया, 2021)
अफगानिस्तान के हामिद हसन ने टी-20 विश्व कप 2021 में नामीबिया क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने शानदार स्पैल से इस विशिष्ट सूची में प्रवेश किया।
अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में 160 रन का बचाव करने के बाद अफगानिस्तान ने 62 रन से जीत हासिल की थी।
अफगानी तेज गेंदबाज ने 3 विकेट चटकाते हुए लक्ष्य का पीछ कर रही नामीबिया को 98/9 के स्कोर पर रोक दिया। हामिद ने 4 ओवर में सिर्फ 9 रन खर्च किए थे।