ICC रैंकिंग: मार्कस स्टोइनिस बने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नंबर एक ऑलराउंडर
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस अब टी-20 प्रारूप में शीर्ष रैंकिंग वाले ऑलराउंडर बन गए हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा जारी ताजा रैंकिंग में उन्हें फायदा हुआ है। बता दें कि स्टोइनिस टी-20 विश्व कप 2024 में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। स्टोइनिस ने मोहम्मद नबी की जगह ली है। बल्लेबाजों में यशस्वी जायसवाल को 1 पायदान का घाटा हुआ और वह 7वें स्थान पर पहुंच गए हैं। आइए पूरी खबर जानते हैं।
टी-20 विश्व कप 2024 में कैसा रहा है स्टोइनिस का प्रदर्शन?
स्टोइनिस इस विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 4 मुकाबलों की 3 पारियों में 78 की औसत से 156 रन बनाए हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 190.24 की रही है। उनके बल्ले से 2 अर्धशतक निकले हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 67* रन है। गेंदबाजी में इस खिलाड़ी ने 4 मैच में 8.66 की औसत और 5.77 की इकॉनमी रेट से 6 विकेट झटके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/19 का रहा है।
इन बल्लेबाजों को हुआ फायदा
टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बल्लेबाजों की रैंकिंग में ट्रेविस हेड को 5 अंकों का फायदा हुआ है। वह नंबर-5 पर पहुंच गए हैं। इस कारण यशस्वी, जोस बटलर और रीजा हेंड्रिक्स को 1-1 पायदान नीचे खिसक गए हैं। वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन को 8 पायदान का फायदा हुआ है। वह 11वें स्थान पर आ गए हैं। शीर्ष बल्लेबाजों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। सुर्यकुमार यादव नंबर-1 पर बने हुए हैं।
रैंकिंग में गेंदबाजों पर एक नजर
गेंदबाजी में अकील हुसैन को 6 पायदान का फायदा हुआ है। वह 675 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। एडम जैम्पा को भी 3 पायदान का फायदा हुआ है और वह 648 अंकों के साथ 8वें स्थान पर हैं। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज फजलहक फारू को 2 पायदान का घाटा हुआ है और वह अब छठे स्थान पर हैं। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज आदिल राशिद 696 अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं।
इन भारतीय खिलाड़ियों को हुआ घाटा
टी-20 विश्व कप 2024 में लगातार 4 मैच जीतने वाली भारतीय टीम को रैंकिंग में फायदा नहीं हुआ है। अक्षर पटेल को 2 पायदान का घाटा हुआ है। वह 9वें स्थान पर आ गए हैं। उनके अलावा विराट कोहली और रोहित शर्मा को भी 2-2 पायदान का घाटा हुआ है। रोहित 50वें और कोहली 51वें स्थान पर आ गए हैं। टीम से बाहर चल रहे रिंकू सिंह भी 2 स्थान गिरकर 37वें स्थान पर पहुंच गए हैं।