LOADING...
टी-20 विश्व कप 2024: भारत बनाम अफगानिस्तान की केंसिंग्टन ओवल पर होगी टक्कर, जानिए पिच रिपोर्ट
केंसिंग्टन ओवल में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी (तस्वीर: एक्स/@TheBarmyArmy)

टी-20 विश्व कप 2024: भारत बनाम अफगानिस्तान की केंसिंग्टन ओवल पर होगी टक्कर, जानिए पिच रिपोर्ट

Jun 19, 2024
02:22 pm

क्या है खबर?

टी-20 विश्व कप 2024 के 43वें मैच में गुरुवार (20 जून) को भारतीय क्रिकेट टीम का सामना अफगानिस्तान क्रिकेट टीम से होगा। यह मुकाबला बारबाडोस के ब्रिजटाउन स्थित केंसिंग्टन ओवल मैदान पर खेला जाएगा। भारतीय टीम इस विश्व कप में अब तक एक भी मैच नहीं हारी है। अफगानिस्तान ने 3 मैच में जीत दर्ज की है। ऐसे में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। आइए इस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और अन्य आंकड़ों पर नजर डालते हैं।

पिच

कैसा रहता है ओवल की पिच का मिजाज? 

केंसिंग्टन ओवल पिच आमतौर पर गति और उछाल प्रदान करती है। ऐसे में गेंदबाजों को यहां जरूर मदद मिलेगी। हालांकि, नजरें जमने के बाद बल्लेबाज बड़ी पारी खेल सकते हैं और बड़े-बड़े शॉट्स लगा सकते हैं। खेल के आगे बढ़ने के साथ पिच धीमी होती जाती है और स्पिनर्स को भी मदद मिलती है। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 156 रन और दूसरी पारी का 145 रन है।

जानकारी

कैसा रहेगा मौसम का हाल? 

एक्यूवेदर के मुताबिक, 20 जून को ब्रिजटाउन में अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम 27 डिग्री के बीच रहने की उम्मीद है। मैच रात 8 बजे शुरू होगा। ऐसे में खिलाड़ियों को उमस से ज्यादा परेशानी नहीं होगी। बारिश की 10 प्रतिशत संभावना है।

आंकड़े

औवल मैदान के टी-20 आंकड़ों पर नजर 

इस स्टेडियम में 29 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जा चुके हैं। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 18 और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 9 मैच जीते हैं। 2 मैच बेनतीजा रहे हैं। इस स्टेडियम में उच्चतम स्कोर (224/5, वेस्टइंडीज 2022) और न्यूनतम स्कोर (80, अफगानिस्तान 2010) के नाम दर्ज है। यहां सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी रोवमैन पॉवेल (107 बनाम इंग्लैंड, 2022) ने खेली थी। यहां सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी जेसन होल्डर (5/27, बनाम इंग्लैंड, 2012) ने की थी।

मैदान

टी-20 विश्व कप 2024 में इस मैदान पर खेले गए मैचों में क्या हुआ?

इस विश्व कप में ओवल में 5 मुकाबले खेले गए हैं। पहला मैच ओमान और नामीबिया के बीच सुपर-ओवर तक गया था, जहां नामीबिया को जीत मिली थी। स्कॉटलैंड और इंग्लैंड के बीच खेला गया मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने ओमान, चौथे मे स्कॉटलैंड ने नामीबिया और 5वें में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराया था। अब तक का अधिकतम टीम स्कोर 201 (ऑस्ट्रेलिया) और न्यूनतम (109) ओमान और नामीबिया ने बनाया है।

जानकारी

भारतीय टीम के लिए खतरे की घंटी है ये स्टेडियम

भारत ने अब तक इस मैदान पर 2 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। दोनों मैच में उन्हें हार मिली है। अफगानिस्तान की टीम ने इस मैदान पर 1 मैच साल 2010 के टी-20 विश्व कप में खेला था और उसे भी हार मिली थी।

इतिहास

कैसा रहा है स्टेडियम का इतिहास?

केंसिंग्टन ओवल वेस्टइंडीज के सबसे पुराने मैदानों में से एक है। इसका निर्माण साल 1882 में किया गया था। इसके बाद इसका वनडे विश्व कप 2007 में पुनर्निर्माण किया गया था। यहां एकसाथ 28,000 दर्शक बैठकर आराम से मैच देख सकते हैं। यह वेस्टइंडीज के सबसे बड़े स्टेडियमों में से भी एक है। इस मैदान पर अब तक टेस्ट क्रिकेट में 55 और वनडे क्रिकेट में 52 मैच खेले जा चुके हैं।