टी-20 विश्व कप 2024: अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ड्वेन ब्रावो को नियुक्त किया गेंदबाजी सलाहकार
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने मंगलवार को टी-20 विश्व कप 2024 के लिए वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो को अफगानिस्तान टीम का गेंदबाजी सलाहकार नियुक्त किया है। ब्रावो विश्व कप से पहले आयोजित होने वाले तैयारी शिविर में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम से जुड़ेंगे। वह टीम के गेंदबाजों को वहां की परिस्थितियों के अनुसार गेंदबाजी के टिप्स बताएंगे। अफगानिस्तान टीम पहले ही सेंट किट्स पहुंच चुकी है और जल्दी ही उसका 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिवर शुरू होगा।
ACB ने की ब्रावो को गेंदबाजी सलाहकार बनाने की घोषणा
ACB की ओर से कहा गया है कि टी-20 विश्व कप में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की गेंदबाजी में मदद के लिए वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो को गेंदबाजी सलाहकार नियुक्त किया गया है। ACB ने कहा उनके अनुभव और प्रयासों को टीम को विश्व कप में बेहतर प्रदर्शन करने में मदद मिल सकेगी। उनके जल्द ही सेंट किट्स में लगने वाले अफगान टीम के प्रशिक्षण शिवर में टीम के कोचिंग स्टाफ के साथ जुड़ने की संभावना है।
CSK के गेंदबाजी कोच है ब्रावो
ब्रावो को टी-20 प्रारूप में बल्लेबाजी और गेंदबाजी का खासा अनुभव है। वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के गेंदबाजी कोच हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 295 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 6,423 रन बनाने के साथ 363 विकेट भी लिए हैं। उन्होंने अपने करियर में 100 प्रथम श्रेणी, 227 लिस्ट-A और 537 टी-20 मैच खेले हैं। उन्होंने टी-20 क्रिकेट में सर्वाधिक 625 विकेट चटकाने के साथ बल्लेबाजी करते हुए 7,000 रन भी बनाए हैं।