टी-20 विश्व कप 2024: पैट कमिंस ने लगातार दूसरे मैच में ली हैट्रिक, ये बने रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
टी-20 विश्व कप 2024 के 48वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने घातक गेंदबाजी करते हुए हैट्रिक अपने नाम की।
कमिंस ने लगातार दूसरे मुकबले में हैट्रिक ली है। अफगानिस्तान से पहले उन्होंने बांग्लदेश के खिलाफ हैट्रिक ली थी।
उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए सिर्फ ब्रेट ली ने टी-20 विश्व कप में हैट्रिक अपने नाम की थी।
कमिंस एकमात्र गेंदबाज हैं, जिन्होंने टी-20 विश्व कप में 2 हैट्रिक ली है। उनके आंकड़ों पर नजर डाल लेते हैं।
गेंदबाजी
कैसी रही कमिंस की गेंदबाजी?
कमिंस ने 4 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। उनकी इकॉनमी रेट 7 की रही। कमिंस ने 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर राशिद खान को 5 गेंद में 2 रन बनाने के बाद कैच आउट कराया।
इसके बाद वह अफगानिस्तान की पारी की आखिरी ओवर करने आए और पहली गेंद पर उन्होंने करीम जन्नत को पवेलियन की राह दिखाई।
20वें ओवर की दूसरी गेंद पर उन्होंने गुलबदीन नायब को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की।
पहले
कमिंस ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने
कमिंस लगातार 2 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बने हैं। उनसे पहले किसी गेंदबाज ने यह कारनामा नहीं किया था।
टेस्ट खेलने वाले देशों में कमिंस के अलावा सिर्फ लसिथ मलिंगा और टिम साउथी ने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में 2 बार हैट्रिक अपने नाम की है।
कमिंस ने इस विश्व कप में अब तक 4 मुकाबले खेले हैं और इसकी 4 पारियों में 10.66 की औसत से 9 विकेट झटके हैं।
गेंदबाज
टी-20 विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज
कमिंस (2) से पहले ली (2007, बनाम बांग्लादेश), कर्टिस कैम्फर (2021, बनाम नीदरलैंड), वनिंदु हसरंगा (2021, बनाम दक्षिण अफ्रीका), कगिसो रबाडा (2021, बनाम इंग्लैंड), कार्तिक मयप्पन (2022, बनाम UAE) और जोशुआ लिटिल (2022, बनाम न्यूजीलैंड) यह कारनामा कर चुके हैं।
ICC टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के लिए 2 बार हैट्रिक लेने वाले कमिंस सिर्फ दूसरे गेंदबाज बने हैं।
उनसे पहले सिर्फ ली 2 बार (2003 वनडे विश्व कप और 2007 टी-20 विश्व कप) यह कारनामा कर चुके हैं।
जानकारी
ऑस्ट्रेलिया के लिए हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज
टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास की यह 60वीं हैट्रिक है। कमिंस और ब्रेट ली के अलावा ऑस्ट्रेलिया के लिए टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सिर्फ एश्टन एगर (2019, बनाम दक्षिण अफ्रीका) और नाथन एलिस (2021, बनाम बांग्लादेश) हैट्रिक अपने नाम कर चुके हैं।
करियर
कैसा रहा है कमिंस का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर?
कमिंस ने अपना पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला साल 2011 में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था।
उन्होंने अब तक 56 मुकाबले खेले हैं। इसकी 56 पारियों में कमिंस ने 22.84 की औसत और 7.35 की इकॉनमी रेट से 66 विकेट लिए हैं।
उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/15 का रहा है।
टी-20 विश्व कप में इस खिलाड़ी ने 21 मैच खेले हैं और 26.17 की औसत और 7.62 की इकॉनमी से 23 विकेट लिए हैं।