टी-20 विश्व कप 2024 के लिए अफगानिस्तान की टीम, शेड्यूल और अन्य सभी अहम जानकारी
क्या है खबर?
1 जून से शुरू होने टी-20 विश्व कप 2024 में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की कमान दिग्गज लेग स्पिनर राशिद खान संभालेंगे।
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने राशिद के नेतृत्व वाली 15 सदस्यीय टीम में मोहम्मद नबी और गुलबदीन नाईब जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को भी चुना है।
अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले विश्व कप में अफगानिस्तान उम्दा प्रदर्शन करना चाहेगा।
इस बीच आगामी संस्करण के लिए अफगानी टीम, शेड्यूल और अन्य सभी अहम जानकारी पर एक नजर डालते हैं।
टीम
ऐसी है अफगानिस्तान की टीम
पिछले साल वनडे विश्व कप में अफगान टीम की कप्तानी करने वाले हशमतुल्लाह शाहिदी को टी-20 टीम में जगह नहीं दी गई है।
उनके अलावा वफादार मोमंद और इजाज अहमद अहमदजई अपनी जगह नहीं बना पाए हैं।
अफगानिस्तान की टीम: रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, मोहम्मद इशाक (विकेटकीपर), नजीबुल्लाह जादरान, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान (कप्तान), गुलबदीन नाईब, नांग्याल खरोती, करीम जनत, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी और फरीद अहमद मलिक।
कार्यक्रम
ऐसा है अफगानिस्तान की टीम का कार्यक्रम
अफगान टीम को ग्रुप-C में रखा गया है, जहां उसके साथ युगांडा, न्यूजीलैंड, पापुआ न्यू गिनी और वेस्टइंडीज की टीम है।
अफगानिस्तान अपने अभियान की शुरुआत 4 जून को युगांडा क्रिकेट टीम के खिलाफ करेगी।
7 जून को अफगानिस्तान का सामना न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम से होगा।
इसके बाद अफगानिस्तान को 14 जून को पापुआ न्यू गिनी और 18 जून को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने मैच खेलने हैं। बता दें कि प्रत्येक ग्रुप की शीर्ष-2 टीमें सुपर-8 में पहुंचेगी।
इतिहास
कैसा रहा है अफगानिस्तान का प्रदर्शन?
अफगानिस्तान ने अब तक 6 संस्करणों में हिस्सा लिया है और टीम कभी सेमीफाइनल में तक भी नहीं पहुंच सकी है।
अफगान टीम अपने आखिरी 3 संस्करण में दूसरे राउंड से आगे नहीं बढ़ पाई थी। टी-20 विश्व कप के इतिहास में अफगानिस्तान ने 22 मैच खेले हैं, जिसमें से 7 में जीत और 15 में हार झेली है।
इस टूर्नामेंट में अफगानी टीम का जीत प्रतिशत 31.81 रहा है।
आंकड़े
इन खिलाड़ियों ने किया है अच्छा प्रदर्शन
टी-20 विश्व कप में अफगानिस्तान की ओर से सर्वाधिक रन मोहम्मद शहजाद ने बनाए हैं। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 19 मैचों में 120.72 की स्ट्राइक रेट से 402 रन बनाए हैं।
नजीबुल्लाह जादरान ने 15 पारियों में 136.20 की स्ट्राइक रेट से 316 रन बनाए हैं।
मोहम्मद नबी ने 291 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में नबी ने 7.28 इकॉनमी रेट से 19 विकेट लिए हैं।
राशिद ने टी-20 विश्व कप में 15 मैचों में 23 विकेट चटकाए हैं।