Page Loader
टी-20 विश्व कप 2024 में केंसिंग्टन ओवल में खेले गए 5 मुकाबले, जानिए क्या कुछ हुआ 
भारतीय टीम सुपर-8 में अपना पहला मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी (तस्वीर: एक्स/@ICC)

टी-20 विश्व कप 2024 में केंसिंग्टन ओवल में खेले गए 5 मुकाबले, जानिए क्या कुछ हुआ 

Jun 19, 2024
09:06 pm

क्या है खबर?

टी-20 विश्व कप 2024 में भारतीय क्रिकेट टीम सुपर-8 में अपना पहला मुकाबला अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलेगी। यह मुकाबला बारबाडोस के ब्रिजटाउन स्थित केंसिंग्टन ओवल मैदान पर खेला जाएगा। यहां भारतीय टीम ने 2 मुकाबले खेले हैं और उन्हें दोनों मैच में हार का सामना करना पड़ा है। इस विश्व कप में अब तक यहां 5 मुकाबले खेले गए हैं। ऐसे में आइए जानते हैं उन मुकाबलों में क्या कुछ हुआ है?

सुपर ओवर

बेहद रोमांचक रहा था पहला मुकाबला 

ओवल में पहला मुकाबला ओमान क्रिकेट टीम और नामीबिया क्रिकेट टीम के बीच खेला गया था। यह मुकाबला टाई हो गया था और सुपर ओवर में नामीबिया क्रिकेट टीम ने जीत दर्ज की थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए ओमान ने 19.4 ओवर में सभी विकेट खोकर सिर्फ 109 रन बनाए थे। जवाब में नामीबिया भी 109 रन ही बना पाई। सुपर ओवर में नामीबिया ने 21 रन बनाए, जवाब में ओमान 10 रन ही बना पाई थी।

बारिश

बारिश के कारण रद्द भी हुआ है मुकाबला 

यहां इस विश्व कप में खेला गया दूसरा मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था। इंग्लैंड क्रिकेट टीम और स्कॉटलैंड क्रिकेट टीम के बीच यह मुकाबला खेला गया था। स्कॉटलैंड ने 10 ओवर बल्लेबाजी की थी और बिना विकेट खोए 90 रन बनाए थे। इसके बाद एक भी गेंद का खेल नहीं हुआ। ओवल में बारिश मुकाबले पर प्रभाव डाल सकती है। भारत और अफगानिस्तान के बीच मैच में 10 प्रतिशत बारिश होने की आशंका है।

गेंदबाज

बड़ा स्कोर बनाना मुश्किल 

इस मैदान पर तीसरा मुकाबला ओमान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था। ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम एक समय 50 रन पर 3 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी। आखिरी ओवरों में मार्कस स्टोइनिस ने 36 गेंद में 67 रन बनाए और स्कोर 164/5 का रहा। जवाब में ओमान 125 रन ही बना पाई। चौथे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए नामीबिया की टीम 155 रन ही बना पाई थी। जवाब में स्कॉटलैंड ने 18.3 ओवर में लक्ष्य प्राप्त किया।

एकमात्र

एकमात्र मैच में बना 200 से ज्यादा स्कोर 

ओवल में खेले गए 5 मुकाबले में सिर्फ 1 मैच ऐसा था, जहां 200 से ज्यादा का स्कोर बना। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 201 रन बनाए थे। इस पारी में एक भी अर्धशतक नहीं बना था। सबसे बड़ा स्कोर डेविड वार्नर (39) ने बनाया था। जवाब में इंग्लैंड 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 165 रन ही बना पाई। ऐसे में यहां गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद की जा सकती है।