
टी-20 विश्व कप 2024 के लिए अफगानिस्तान की टीम घोषित, राशिद खान करेंगे कप्तानी
क्या है खबर?
इस साल जून में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने अपनी टीम का ऐलान किया है।
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की कमान दिग्गज लेग स्पिनर राशिद खान संभालेंगे।
ACB ने अपनी 15 सदस्यीय टीम में मोहम्मद नबी और गुलबदीन नाईब जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को भी चुना है।
सेदिकुल्लाह अटल, हजरतुल्लाह जजई और सलीम साफी को रिजर्व खिलाड़ियों के रूप में चुना गया है।
आइए टीम पर एक नजर डालते हैं।
युवा खिलाड़ी
इन युवा खिलाड़ियों को भी मिला मौका
इस साल मार्च में आयरलैंड के खिलाफ अफगानिस्तान के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाले युवा नांग्याल खरोती को भी टीम में जगह मिली है।
बाएं हाथ के स्पिनर ने 3 मैचों में 5.90 की इकॉनमी रेट से 5 विकेट लेकर प्रभावित किया था।
19 वर्षीय युवा विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद इशाक ने अब तक 4 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 75 रन बनाए थे। वह 2022 के अंडर-19 विश्व कप में अफगानिस्तान का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
गेंदबाजी विभाग
मजबूत नजर आ रहा है अफगानिस्तान का गेंदबाजी विभाग
अफगान टीम का गेंदबाजी विभाग मजबूत नजर आ रहा है। टीम की तेज गेंदबाजी क्रम की अगुआई नवीन-उल-हक करेंगे जबकि फजलहक फारूकी उनका साथ निभाएंगे।
अफगान टीम में राशिद के अलावा मुजीब उर रहमान और नूर अहमद जैसे उम्दा स्पिनर मौजूद हैं। इनके अलावा नबी भी उपयोगी विकल्प हैं।
ये सभी स्पिनर विश्व भर की तमाम टी-20 लीग्स में हिस्सा लेते हैं और विश्व कप में इसका फायदा उठाना चाहेंगे।
खिलाड़ी
इन खिलाड़ियों को नहीं मिल सका मौका
पिछले साल वनडे विश्व कप में अफगान टीम की कप्तानी करने वाले हशमतुल्लाह शाहिदी को टी-20 टीम में जगह नहीं दी गई है। उन्होंने अपना पिछला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच अगस्त 2022 में आयरलैंड के खिलाफ खेला था।
उनके अलावा वफादार मोमंद और इजाज अहमद अहमदजई अपनी जगह नहीं बना पाए हैं।
विशेष रूप से ये दोनों खिलाड़ी मार्च 2024 में आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज में अफगान टीम का हिस्सा थे।
टीम
ऐसी है अफगानिस्तान की टीम
टी-20 विश्व कप 2024 में अफगान टीम अपने अभियान की शुरुआत 4 जून को युगांडा क्रिकेट टीम के खिलाफ मुकाबले से करेगी। यह मैच गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाना तय है।
अफगानिस्तान की टीम: रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, मोहम्मद इशाक (विकेटकीपर), नजीबुल्लाह जादरान, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान (कप्तान), गुलबदीन नाईब, नांग्याल खरोती, करीम जनत, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी और फरीद अहमद मलिक।