अंडर-19 विश्व कप 2024 के प्रमुख आंकड़ों और रिकॉर्ड्स पर एक नजर
बीते रविवार (11 फरवरी) को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने भारतीय क्रिकेट टीम को फाइनल में 79 रन से हराते हुए अंडर-19 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया। कंगारू टीम ने चौथी बार इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया। दूसरी तरफ पूरे टूर्नामेंट में जोरदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम फाइनल की बाधा को पार नहीं कर सकी और अपने छठे खिताब से चूक गई। आइए इस संस्करण के प्रमुख आंकड़ों और रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की आसान जीत
सैम कोनस्टास (0) के जल्दी आउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया को हैरी डिक्सन (42) और ह्यू वेइब्गेन (48) ने संभाला। इनके आलावा मध्यक्रम में हरजस सिंह (55) और ओलिवर पीक (46*) ने उम्दा बल्लेबाजी करते हुए टीम का स्कोर 253/7 तक पहुंचाया। जवाब में भारत से अर्शिन कुलकर्णी, उदय सहारण और सचिन धास दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। संकट की घड़ी में आदर्श सिंह (47) और मुरुगन अभिषेक (42) के संघर्ष के बावजूद भारत 174 रन ही बना सका।
इन बल्लेबाजों ने बनाए सर्वाधिक रन
भारतीय कप्तान सहारण इस संस्करण में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 7 पारियों में 56.71 की औसत और 77.69 की स्ट्राइक रेट के साथ 397 रन बनाए, जिसमें 1 शतक भी शामिल रहा। मुशीर खान ने 60.00 की औसत और 98.09 की स्ट्राइक रेट से 360 रन बनाए। उन्होंने इस संस्करण में सर्वाधिक 2 शतक लगाए। सचिन धास तीसरे ऐसे भारतीय रहे, जिन्होंने 300 से अधिक रन (60.60 की औसत से 303 रन) अपने नाम किए।
बल्लेबाजी में बने ये रिकॉर्ड्स
न्यूजीलैंड के स्नेहिथ रेड्डी देवीरेड्डी ने नेपाल क्रिकेट टीम के खिलाफ मुकाबले 125 गेंदों पर 11 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 147 रन बनाए। यह मौजूदा संस्करण में किसी बल्लेबाज की सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी रही। भारतीय कप्तान सहारण ने सर्वाधिक 50 से अधिक स्कोर (3 अर्धशतक और 1 शतक) बनाए। दक्षिण अफ्रीका के स्टीव स्टोक ने टूर्नामेंट में सर्वाधिक 11 छक्के लगाए। लुआन-ड्रे गिल्बर्ट प्रीटोरियस ने सबसे ज्यादा चौके (37) लगाए।
इन गेंदबाजों ने लिए सर्वाधिक विकेट
दक्षिण अफ्रीका के क्वेना मफाका ने 6 मैचों में 9.71 की औसत से 21 विकेट लिए और सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। इस बीच उन्होंने 3 बार कम से कम 5 विकेट लेने का कारनामा भी किया। भारत के सौम्य पांडे ने 7 मैचों में 10.27 की औसत से 18 विकेट लिए और वह संयुक्त रूप से दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। पाकिस्तान के उबैद शाह ने 12.38 की औसत से 18 ही विकेट चटकाए।
सौम्य पांडे ने हासिल की ये उपलब्धि
पांडे विश्व कप के एक संस्करण में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने रवि बिश्नोई का पिछला रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2020 संस्करण में 17 विकेट लिए थे।
साझेदारी में बने ये रिकॉर्ड
उदय और सचिन ने अंडर-19 विश्व कप के मौजूदा सीजन की 2 सबसे बड़ी साझेदारियां कीं। इस जोड़ी ने नेपाल के खिलाफ चौथे विकेट के लिए 215 रन जोड़े। इसके बाद सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ 5वें विकेट के लिए 171 रन की साझेदारी की। इनके अलावा उदय एक और बड़ी साझेदारी में शामिल थे। उन्होंने मुशीर के साथ मिलकर आयरलैंड के खिलाफ तीसरे विकेट के लिए 156 रन जोड़े।
टूर्नामेंट में बने ये अन्य रिकॉर्ड्स
भारत ने USA के विरुद्ध 326/5 का स्कोर बनाया। यह इस संस्करण में किसी भी टीम का सर्वोच्च स्कोर साबित हुआ। भारत के बाद न्यूजीलैंड ने नेपाल ने खिलाड़ दूसरा सबसे बड़ा स्कोर (302/8) दर्ज किया। भारत ने आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले में 301/7 का स्कोर बनाया। इसके साथ ही भारत इकलौता ऐसा देश रहा, जिसने 2 बार 300 रन का आंकड़ा पार किया। पाकिस्तान के साद बेग विकेटकीपरों में सबसे अधिक (15) शिकार करने में सफल रहे।
पहली बार फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया
यह पहला मौका है, जब ऑस्ट्रेलिया ने अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में भारत को हराया है। इससे पहले 2 संस्करण (2012 और 2018) के खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ शिकस्त मिली थी।