
वेस्टइंडीज की ऑस्ट्रेलिया में 5 यादगार टेस्ट जीत पर एक नजर
क्या है खबर?
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने ब्रिस्बेन में खेले गए सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट में मेजबान ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को 8 रन से हरा दिया।
यह वेस्टइंडीज की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में लगभग 2 दशक बाद कोई जीत है।
पिछले कुछ सालों में टेस्ट प्रारूप में निराश करने वाली कैरेबियाई टीम के लिए यह जीत किसी संजीवनी से कम नहीं है।
इस बीच वेस्टइंडीज की ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर 5 यादगार जीत पर एक नजर डालते हैं।
1930-31
1931 में वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया में जीता अपना कोई पहला टेस्ट
वेस्टइंडीज ने पहली बार टेस्ट के लिए 1930-31 में ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया और सीरीज के शुरुआती 4 टेस्ट में उन्हें शिकस्त मिली थी।
आखिरी टेस्ट सिडनी में खेला गया, जिसे मेहमान टीम ने 30 रन से अपने नाम किया।
उस मुकाबले में कैरेबियाई टीम की पहली पारी में फ्रैंक मार्टिन (123) और जॉर्ज हेडली (105) ने शतक लगाए थे।
ऑस्ट्रेलिया ने उस मैच में 224 और 220 रन के स्कोर किए थे।
1975-76
1975 में वेस्टइंडीज ने दर्ज की यादगार जीत
वेस्टइंडीज ने दिसंबर 1975 में पर्थ में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट में पारी और 87 रन से जीत हासिल की थी।
ऑस्ट्रेलिया ने मैच की पहली और तीसरी पारी में 329 और 169 के स्कोर किए थे। वेस्टइंडीज ने अपनी इकलौती पारी में रॉय फ्रेन्डिक्स और क्लाइव लॉयड के शतकों की बदौलत 585 रन का बड़ा स्कोर बनाया था।
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान एंडी रॉबर्ट्स की तेज गेंदबाजी (7/54) का कहर देखने को मिला था।
1979-80
वेस्टइंडीज ने एडिलेड टेस्ट जीतकर पहली बार ऑस्ट्रेलिया में जीती कोई टेस्ट सीरीज
वेस्टइंडीज ने जनवरी 1980 में एडिलेड में 480 रन से बड़ी जीत दर्ज की थी।
उस जीत के साथ ही कैरेबियाई टीम ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया में कोई टेस्ट सीरीज (0-2 से) जीतने में सफलता हासिल की थी।
उस मैच में वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 328 रन बनाए थे, जिसके जवाब में मेजबान टीम ने 203 रन बनाए थे।
दूसरी पारी में कैरेबियाई टीम ने 448 रन बनाए थे और ऑस्ट्रेलिया महज 165 रन पर ढेर हो गया था।
1992-93
वेस्टइंडीज ने 1 रन से जीता था रोचक मुकाबला
1993 में सीरीज के चौथे टेस्ट में वेस्टइंडीज ने 1 रन से मैच जीता था।
टेस्ट क्रिकेट के उस मुकाबले में जीत के लिए मिले 186 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी दूसरी पारी में 184 रन पर सिमट गई थी।
वेस्टइंडीज की जीत में कर्टली एम्ब्रोस नायक रहे थे, जिन्होंने मैच में कुल 10 विकेट (6/74 और 4/46) लिए थे।
उनके अलावा कर्टनी वॉल्श ने भी ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 3 विकेट लिए थे।
2023-24
गाबा टेस्ट में शमर जोसेफ की बदौलत वेस्टइंडीज ने दर्ज की जीत
वेस्टइंडीज ने केवेम हॉज (71), जोशुआ दा सिल्वा (79) और केविन सिंक्लेयर (50) के अर्धशतकों की बदौलत में 311 रन बनाए। जवाब में कंगारू टीम ने 289/9 के स्कोर पर घोषित की।
मामूली बढ़त हासिल करने वाली कैरेबियाई टीम ने अपनी दूसरी पारी में 193 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए कंगारू टीम शमर जोसेफ की घातक गेंदबाजी (7/68) के चलते लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी।
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में स्टीव स्मिथ ने नाबाद 91 रन बनाए।