LOADING...
भारत बनाम इंग्लैंड: तीसरे टेस्ट से भी बाहर हो सकते हैं रविंद्र जडेजा- रिपोर्ट 
रविंद्र जडेजा का तीसरा टेस्ट खेलना भी मुश्किल है (तस्वीर: एक्स/ @BCCI)

भारत बनाम इंग्लैंड: तीसरे टेस्ट से भी बाहर हो सकते हैं रविंद्र जडेजा- रिपोर्ट 

Feb 01, 2024
05:27 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच 5 मैच की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज से भारतीय टीम के लेकर एक बुरी खबर सामने आई है। चोट के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हुए स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा का तीसरे मुकाबले में भी खेलना मुश्किल लग रहा है। जडेजा की हैमस्ट्रिंग में खिंचाव है और उन्हें इससे उबरने में अभी थोड़ा और समय लग सकता है। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।

चोट

कैसे आई थी जडेजा को चोट? 

पहले टेस्ट के चौथे दिन जडेजा अपनी दूसरी पारी में जब बल्लेबाजी कर रहे थे तभी उनकी हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आया था। आउट होने के बाद जब जडेजा पवेलियन लौट रहे थे तो वह परेशानी में नजर आ रहे थे। जडेजा अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए थे और उनके विकेट के पतन के बाद भारतीय टीम अपना संघर्ष ज्यादा देर तक जारी रखने में नाकाम रही थी और वह मैच हार गए थे।

बाहर

खिलाड़ियों के टीम में ना होने से परेशान है भारतीय टीम 

भारतीय टीम इस सीरीज में कई स्टार खिलाड़ियों के ना होने से परेशानी का सामना कर रही है। केएल राहुल भी पहले टेस्ट के बाद चोटिल हो गए थे और दूसरे मैच से बाहर हैं। विराट कोहली पहले ही निजी कारणों से पहले 2 मैच का हिस्सा नहीं हैं। मोहम्मद शमी चोटिल होने के कारण पूरे सीरीज से बाहर हैं। राहुल और जडेजा की जगह सरफराज खान और सौरभ कुमार भारतीय दल का हिस्सा बने हैं।

Advertisement

प्रदर्शन

पहले टेस्ट में जडेजा ने किया था अच्छा प्रदर्शन 

हैदराबाद टेस्ट की पहली पारी में जडेजा ने 87 रन बनाए थे। वह भारतीय टीम से सर्वोच्च पारी खेलने वाले खिलाड़ी रहे थे। उनके अलावा यशस्वी जायसवाल (80) और राहुल (86) ने भी अर्धशतक लगाए थे। इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान गेंदबाजी में उन्होंने 88 रन देते हुए 3 सफलताएं हासिल की थी। इसके बाद दूसरी पारी के दौरान उन्होंने 131 रन देते हुए 2 विकेट अपने नाम किए थे।

Advertisement

टीम

दूसरे टेस्ट के लिए कुछ ऐसी है भारतीय टीम 

जडेजा की जगह दूसरे टेस्ट में वाशिंगटन सुंदर खेलते हुए नजर आ सकते हैं। सुंदर जरूरत पड़ने पर जडेजा की तरह बल्लेबाजी भी कर सकते हैं और उन्हें टेस्ट खेलने का अनुभव भी है। दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रित बुमराह, आवेश खान, रजत पाटीदार, सरफराज खान, वाशिंगटन सुंदर और सौरभ कुमार।

Advertisement