ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज: वनडे में एक-दूसरे के खिलाफ दोनों टीमों का कैसा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच 2 फरवरी से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। हाल ही में कैरेबियाई टीम ने ब्रिस्बेन टेस्ट में जीत दर्ज करके सीरीज को 1-1 से बराबरी पर समाप्त किया था। ऐसे में मेहमान टीम आत्मविश्वास से लबरेज होगी। दूसरी तरफ स्टीव स्मिथ के नेतृत्व में कंगारू टीम अपनी चुनौती पेश करेगी। आइए वनडे में दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा रहा है भारी
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा है। अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 143 वनडे खेले गए हैं, जिसमें 76 में कंगारू टीम ने जीत दर्ज की है, जबकि 61 वनडे कैरेबियाई टीम ने अपने नाम किए हैं। इनके अलावा 3 मैचों के कोई परिणाम नहीं निकले हैं और 3 ही मैच टाई पर समाप्त हुए हैं। दोनों टीमों की पिछली 6 वनडे भिड़ंत में से 5 में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की है।
ऑस्ट्रेलिया में कोई वनडे सीरीज नहीं जीत सका है वेस्टइंडीज
अब तक दोनों टीमें कुल 12 द्विपक्षीय वनडे सीरीज में आमने-सामने हुई है, जिसमें से 7 में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की है और 2 सीरीज वेस्टइंडीज ने अपने नाम की है। इसके अलावा 3 सीरीज ड्रॉ पर समाप्त हुई है। वेस्टइंडीज ने 1995 के बाद से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोई वनडे सीरीज नहीं खेली है। ऑस्ट्रेलिया ने अपने घर पर वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 वनडे सीरीज खेली है और सभी में जीत दर्ज की है।
मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1997 में वेस्टइंडीज ने जीता था अपना आखिरी वनडे
ऑस्ट्रेलिया ने अपने घर पर वेस्टइंडीज के खिलाफ 41 वनडे जीते हैं और 35 वनडे हारे हैं। लगभग 25 साल से कैरेबियाई टीम ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर कोई वनडे नहीं जीता है। वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया में 1997 पर अपना पिछला वनडे जीता था।
इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सर्वाधिक रन
ऑस्ट्रेलिया-वेस्टइंडीज वनडे मैचों में सर्वाधिक रन डेसमंड हंस ने बनाए हैं। इस पूर्व कैरेबियाई बल्लेबाज ने 40 वनडे में 40.39 की औसत से 2,262 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक और 13 अर्धशतक शामिलहैं। हेंस के बाद इस सूची में विवियन रिचर्ड्स (2187), ब्रायन लारा (1,853) और मार्क वॉ (1,708) हैं। स्टीव स्मिथ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ में 55.40 की औसत से 277 रन बनाए हैं। शाई होप ने 3 पारियों में 40.00 की औसत से 120 रन बनाए हैं।
इन गेंदबाजों ने लिए हैं सर्वाधिक विकेट
ऑस्ट्रेलिया-वेस्टइंडीज वनडे मैचों में सर्वाधिक विकेट क्रेग मैक्डरमोट ने लिए हैं। इस पूर्व तेज गेंदबाज ने 35 वनडे में 19.42 की औसत से 63 विकेट लिए हैं। उनके बाद कर्टले एम्ब्रोस (61), जोएल गार्नर (54) और माइकल होल्डिंग (52) हैं। मिचेल स्टार्क ने कैरेबियाई टीम के खिलाफ 10 वनडे में 12.03 की औसत से 32 विकेट लिए हैं। एडम जैम्पा ने 7 वनडे में 24.58 की औसत के साथ 12 विकेट चटकाए हैं।
2 फरवरी से शुरू होगी वनडे सीरीज
ऑस्ट्रेलिया की टीम: स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रेविस हेड, सीन एबॉट, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, आरोन हार्डी, जोश इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, लांस मॉरिस, झाय रिचर्डसन, मैट शॉर्ट और एडम जैम्पा। वेस्टइंडीज की टीम: शाई होप (कप्तान), अल्जारी जोसेफ, एलिक अथानाजे, टेडी बिशप, केसी कार्टी, रोस्टन चेज, मैथ्यू फोर्ड, जस्टिन ग्रीव्स, केवम हॉज, टेविन इमलाच, गुडाकेश मोती, केजोर्न ओटले, रोमारियो शेफर्ड, ओशोन थॉमस और हेडन वॉल्श जूनियर।