दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत: टी-20 में एक-दूसरे के खिलाफ कैसे हैं दोनों टीमों के आंकड़े?
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम 10 दिसंबर से मेजबान दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलगी।
इस सीरीज में मुख्य खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव संभालेंगे।
टी-20 विश्व कप 2024 से पहले कई युवा भारतीय खिलाड़ियों के पास खुद को साबित करने का मौका होगा। मेजबान टीम एडेन मार्करम के नेतृत्व में अपनी चुनौती पेश करेगी।
इस बीच दोनों देशों के एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
हेड-टू-हेड
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत का पलड़ा रहा है भारी
अब तक दोनों टीमें कुल 24 टी-20 मैचों में आपस में भिड़ी हैं, जिसमें से 13 में भारत ने जीत दर्ज की है और 10 में प्रोटियाज टीम ने बाजी मारी है। इनके अलावा 1 मैच का परिणाम नहीं निकल सका है।
दक्षिण अफ्रीका की धरती पर मेजबान टीम के खिलाफ भारत ने कुल 7 टी-20 खेले हैं, जिसमें से 5 में जीत दर्ज की है और 2 में शिकस्त झेली है।
सीरीज
भारत अब तक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नहीं हारा है कोई टी-20 सीरीज
अब तक दोनों देशों के बीच कुल 8 टी-20 सीरीज खेली जा चुकी हैं, जिसमें से 4 में भारत ने जीत दर्ज की है और 2 सीरीज को दक्षिण अफ्रीका ने अपने नाम किया है। इनके अलावा 2 टी-20 सीरीज ड्रॉ भी रही हैं।
2019 में हुई सीरीज 1-1 से बराबरी पर समाप्त हुई थी।
इसके बाद 2022 में भारत में खेली गई सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म हुई थी।
बल्लेबाजी
इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सर्वाधिक रन
भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए मैचों में रोहित शर्मा ने सर्वाधिक रन बनाए हैं। रोहित ने 17 टी-20 मैचों में इस टीम के खिलाफ 129.23 की स्ट्राइक रेट से 420 रन बनाए हैं।
डेविड मिलर ने भारत के विरुद्ध 18 मैचों में 47.37 की औसत से 379 रन बनाए हैं।
उनके बाद इस सूची में सुरेश रैना (339) और विराट कोहली (318) हैं।
सूर्यकुमार ने प्रोटियाज टीम के खिलाफ 4 मैचों में 62.33 की औसत से 187 रन बनाए हैं।
शतक
इन बल्लेबाजों ने लगाए हैं शतक
भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच मैचों में सिर्फ रोहित, रैना, राइली रूसो और मिलर ने शतक लगाए हैं।
रैना ने 2010 में हुए टी-20 विश्व कप में 60 गेंदों पर 101 रन बनाए थे।
रोहित ने 2015 में 66 गेंदों में 12 चौके और 5 छक्के की मदद से 106 रन बनाए थे।
मिलर ने 2022 में भारत के विरुद्ध 47 गेंदों में नाबाद 106 रन बनाए थे। रूसो ने 2022 में 53 गेंदों में नाबाद 100 रन बनाए थे।
गेंदबाजी
इन गेंदबाजों ने लिए हैं सर्वाधिक विकेट
भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच हुए मैचों में भुवनेश्वर कुमार सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
भुवनेश्वर ने इस टीम के खिलाफ 12 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 18.50 की औसत से 14 विकेट लिए थे। रविचंद्रन अश्विन ने प्रोटियाज टीम के खिलाफ 26.18 की औसत से 11 विकेट लिए हैं।
लुंगी एनगिडी ने भारत के खिलाफ 5 मैचों में 15.50 की औसत से 10 विकेट लिए हैं। केशव महाराज ने भारत के विरुद्ध 8 विकेट लिए हुए हैं।