वेस्टइंडीज की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के बाद WTC 2023-25 की अंक तालिका पर एक नजर
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को 8 रन से हरा दिया। गाबा में खेले गए दूसरे टेस्ट में जीत के लिए मिले 216 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम 207 रन पर ही सिमट गई। यह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के मौजूदा चक्र में कैरेबियाई टीम की पहली जीत है। आइए इस मैच के परिणाम के बाद WTC की अंक तालिका पर एक नजर डालते हैं।
वेस्टइंडीज ने 2 दशक बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीता टेस्ट
वेस्टइंडीज ने केवेम हॉज (71), जोशुआ दा सिल्वा (79) और केविन सिंक्लेयर (50) के अर्धशतकों की बदौलत में 311 रन बनाए। जवाब में कंगारू टीम ने 289/9 के स्कोर पर घोषित की। मामूली बढ़त हासिल करने वाली कैरेबियाई टीम ने अपनी दूसरी पारी में 193 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए कंगारू टीम शमर जोसेफ की घातक गेंदबाजी (7/68) के चलते लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में स्टीव स्मिथ ने नाबाद 91 रन बनाए।
शीर्ष पर बरकरार है ऑस्ट्रेलिया
इस हार के बावजूद ऑस्ट्रेलिया WTC की अंक तालिका में शीर्ष पर बरकरार है। कंगारू टीम की मौजूदा चक्र में ये 10 मैचों में तीसरी हार (जीत- 6, ड्रॉ-1) है। उनके अब 55.00 प्रतिशत अंक हो गए हैं। WTC 2023-25 में अपनी पहली जीत दर्ज करने वाली कैरेबियाई टीम के अब 33.33 अंक हो गए हैं। वेस्टइंडीज की टीम तालिका में फिलहाल 7वें स्थान पर पहुंच गई है। उन्हें इस जीत से एक स्थान का फायदा पहुंचा है।
दूसरे स्थान पर मौजूद है भारत
इस समय इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट खेल रही भारतीय क्रिकेट टीम 54.16 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद है। भारतीय टीम ने WTC 2023-25 में अब तक 4 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 2 में जीत और 1 में हार झेली है। इनके अलावा 1 टेस्ट ड्रॉ रहा है। भारत के बाद दक्षिण अफ्रीका है, जिन्होंने अपने 2 में से 1 टेस्ट जीता है और 1 हारा है। प्रोटियाज टीम के तालिका में फिलहाल 50.00 प्रतिशत अंक है।
दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के हैं बराबर अंक
दक्षिण अफ्रीका के बराबर ही न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के अंक हैं। कीवी टीम ने भी 1 मैच जीता है और 1 में शिकस्त झेली है। इनके अलावा बांग्लादेश के भी 50 प्रतिशत अंक हैं। बांग्लादेश ने मौजूदा चक्र में अब तक 1 टेस्ट जीता है और 1 में हार झेली है। इनके बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम 36.66 प्रतिशत अंक के साथ छठे स्थान पर है। पाकिस्तानी टीम ने अपने 5 में से 2 मैच जीते हुए हैं।
ऐसी है निचली टीमों की स्थिति
इंग्लैंड ने WTC 2023-25 में अपने 5 में से 2 टेस्ट जीते (हार- 2) हैं और तालिका में फिलहाल 8वें स्थान पर है। श्रीलंकाई टीम ने मौजूदा चक्र में अपने दोनों टेस्ट हारे हैं और आखिरी 9वें स्थान पर बरकरार हैं।