बाबर आजम बनाम मार्नस लाबुशेन: टेस्ट क्रिकेट में कैसे हैं दोनों बल्लेबाजों के आंकड़े?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज 14 दिसंबर से शुरू हो जाएगी। पाकिस्तानी टीम बाबर आजम से इस सीरीज में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। वह अपनी मौजूदा टीम से सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। ऐसे ही कंगारू टीम के मार्नस लाबुशेन भी अपनी उपयोगिता सिद्ध करना चाहेंगे। वह पिछली कुछ आइए इन दोनों बल्लेबाजों के टेस्ट करियर के आंकड़ों की तुलना करते हैं।
शानदार चल रहा है बाबर का टेस्ट करियर
बाबर ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में अब तक 49 मैचों में 47.74 की औसत से 3,772 रन बनाए हैं। इस बीच उनके बल्ले से 9 शतक और 26 अर्धशतक निकले हैं। इस प्रारूप में वह कोई दोहरा शतक नहीं लगा सके हैं और उनका सर्वोच्च स्कोर 196 रन है। वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के शुरुआती 2 चक्रों में पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
अपने टेस्ट करियर में लाबुशेन ने किया है प्रभावित
लाबुशेन ने 2018 में अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था। लगभग 5 साल लम्बे टेस्ट करियर में उन्होंने 43 मैच खेले हैं, जिसकी 76 पारियों में 53.36 की औसत के साथ 3,789 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 11 शतक और 16 अर्धशतक लगाए हैं। वह वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 1-1 दोहरे शतक भी लगा चुके हैं। उनका टेस्ट में सर्वोच्च स्कोर 215 रन है, जो कीवी टीम के खिलाफ आया था।
एक-दूसरे देशों के खिलाफ कैसे हैं दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन?
बाबर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 10 टेस्ट खेले हैं, जिसकी 19 पारियों में उन्होंने 44.38 की औसत के साथ 799 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 2 शतक और 4 अर्धशतक भी लगाए हैं। लाबुशेन ने पाकिस्तान के विरुद्ध 7 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 54.36 की औसत के साथ 598 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 185 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 2 शतक और 1 अर्धशतक लगाए हैं।
विदेशों में लगभग बराबर का रहा है दोनों बल्लेबाजों का औसत
लाबुशेन ने विदेशों में (विपक्षी देशों में) 18 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 40.12 की औसत से 1,244 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने तटस्थ मैदानों पर 3 टेस्ट में 148 रन बनाए हैं। बाबर ने विदेशों में अब तक 28 टेस्ट खेले, जिसमें 38.97 की औसत से 1,754 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 2 शतक और 15 अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने तटस्थ मैदानों पर 8 मैचों में 527 रन बनाए हैं।
ऑस्ट्रेलिया में बेहद खराब रहा है बाबर का प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया की धरती पर अब तक सिर्फ 5 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 27.80 की औसत के साथ सिर्फ 278 रन बनाए हैं। इस बीच वह सिर्फ 1 शतक और 1 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। वह ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर 1 पारी में बिना खाता खोले भी आउट हुए हैं। लाबुशेन ने अब तक 22 टेस्ट घरेलू मैदानों पर खेले हैं, जिसमें 70.50 की औसत से 2,397 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 9 शतक और इतने ही अर्धशतक लगाए हैं।
घरेलू टेस्ट में जबरदस्त रहे हैं बाबर के आंकड़े
बाबर ने पाकिस्तान की धरती पर 13 टेस्ट खेले, जिसमें 71.00 की औसत के साथ 1,491 रन बनाए। इस बीच उन्होंने 196 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 6 शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं।