Page Loader
भारत बनाम इंग्लैंड: रविचंद्रन अश्विन विशाखापट्टनम में खतरनाक साबित क्यों हो सकते हैं?  
रविचंद्रन अश्विन दूसरे टेस्ट में कई रिकॉर्ड्स भी अपने नाम कर सकते हैं (तस्वीर: एक्स/ @ICC)

भारत बनाम इंग्लैंड: रविचंद्रन अश्विन विशाखापट्टनम में खतरनाक साबित क्यों हो सकते हैं?  

Feb 01, 2024
05:23 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच 5 मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। अभी सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से पीछे चल रही है। ऐसे में रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम यह मुकाबला जीतना चाहेगी। विशाखापट्टनम में भारतीय टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के आंकड़े कमाल के रहे हैं। वह यहां सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। ऐसे में आइए उनके आंकड़ों पर नजर डाल लेते हैं।

विकेट

सिर्फ 2 टेस्ट में झटके हैं 16 विकेट

विशाखापट्टनम की पिच पर गेंदबाजी करना अश्विन को काफी पसंद है। उन्होंने यहां 2 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 4 पारियों में 19.25 की उम्दा औसत के साथ 16 विकेट झटके हैं। वह इस मैदान पर 2 बार 5 विकेट हॉल ले चुके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/145 का रहा है। ऐसे में इंग्लैंड के बल्लेबाज अश्विन को संभलकर खेलना चाहेंगे। अश्वीन के बाद इस मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट रविंद्र जडेजा (9) ने लिए हैं।

गेंदबाजी

500 विकेट पूरे कर सकते हैं अश्विन 

अश्विन दूसरे टेस्ट मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। अगर यह स्टार खिलाड़ी 4 विकेट अपने नाम कर लेता है तो उनके टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट पूरे हो जाएंगे। वह ऐसा करने वाले भारत के सिर्फ दूसरे गेंदबाज होंगे। उनसे पहले भारतीय गेंदबाजों में यह कारनामा सिर्फ अनिल कुंबले (619) ने किया था। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट मुथैया मुरलीधरन (800) के नाम है। दूसरे स्थान पर शेन वॉर्न (708) हैं।

सरजमीं

भारतीय सरजमीं पर पूरे कर सकते हैं 350 विकेट 

भारत में अश्विन का प्रदर्शन कमाल का रहा है। दूसरे टेस्ट में अगर वह 7 विकेट लेते हैं तो भारतीय सरजमीं पर उनके 350 विकेट पूरे हो जाएंगे। उन्होंने यहां 56 मैच खेले हैं और 21.07 की औसत से 343 विकेट लिए हैं। उनके नाम 26 बार 5 विकेट हॉल है और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/59 का रहा है। अश्विन से ज्यादा विकेट भारत में सिर्फ अनिल कुंबले (350) ने लिए हैं। तीसरे स्थान पर हरभजन सिंह (265) हैं।

करियर

अश्विन के टेस्ट करियर पर एक नजर 

अश्विन ने भारत के लिए पहला टेस्ट साल 2011 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने 96 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 181 पारियों में 23.79 की औसत से 496 विकेट लिए हैं। वह 34 बार 5 विकेट हॉल लेने में कामयाब रहे हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/59 का रहा है। वह 24 बार टेस्ट क्रिकेट में 4 विकेट हॉल भी ले चुके हैं। इस समय अश्विन दुनिया के सबसे सफल स्पिन गेंदबाजों में से एक हैं।