न्यूजीलैंड बनाम भारत: दूसरे टेस्ट के पहले दिन की सभी महत्वपूर्ण बातें

क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे न्यूजीलैंड और भारत के बीच दूसरे टेस्ट के पहले दिन भारतीय बल्लेबाज़ों का खराब प्रदर्शन जारी रहा। टॉस हार कर बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम पहले दिन ही 242 रनों पर सिमट गई। इसके बाद न्यूजीलैंड ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक बिना किसी नुकसान के 63 रन बना लिए हैं। दूसरे टेस्ट का पहला दिन पूरी तरह से काइल जैमीसन के नाम रहा। जैमीसन ने 45 रन देकर पांच विकेट हासिल किए।
भारतीय टीम को पहला झटका 30 रनों पर लगा। सलामी बल्लेबाज़ मयंक अग्रवाल सात रन के निजी स्कोर पर ट्रेंट बोल्ट का शिकार हुए। इसके बाद पृथ्वी शॉ (54) और चेतेश्वर पुजारा (54) ने दूसरे विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी की। पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट में 25वां और शॉ ने दूसरा अर्धशतक जड़ा। 80 रनों के स्कोर पर भारत को शॉ के रूप में दूसरा झटका लगा। इसके बाद कप्तान विराट कोहली भी तीन रन बनाकर चलते बने।
पृथ्वी शॉ (54) ने काइस्टचर्च में 20 साल 112 दिन की उम्र में अर्धशतक जड़ा। इसके साथ ही शॉ न्यूजीलैंड में सबसे कम उम्र में अर्धशतक लगाने वाले दूसरे सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज़ बन गए। वहीं, इस रिकॉर्ड लिस्ट में पहले नंबर पर काबिज़ सचिन तेंदुलकर ने 16 साल 291 दिन की उम्र में न्यूजीलैंड में अर्धशतक लगाया था। चेतेश्वर पुजारा (54) ने न्यूजीलैंड में अपना पहला अर्धशतक लगाया। न्यूजीलैंड में पुजारा का यह सर्वाधिक स्कोर भी है।
113 रनों पर चार विकेट गिर जाने के बाद हनुमा विहारी ने 70 गेंदो में 55 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। इस दौरान विहारी के बल्ले से 10 चौके निकले। टेस्ट क्रिकेट में विहारी का यह चौथा अर्धशतक है। विहारी को तेज़ गेंदबाज़ नील वैगनर ने विकेट के पीछे वाटलिंग के हाथों कैच आउट कराया। विहारी के आउट होते ही विकेटों की झड़ी लग गई। ऋषभ पंत (12) और रविंद्र जडेजा (9) भी टिक कर नहीं खेल सके।
क्राइस्टचर्च की हरी पिच पर न्यूजीलैंड के गेंदबाज़ भारतीय बल्लेबाज़ों पर पहली गेंद से ही हावी रहे। अपना दूसरा टेस्ट खेल रहे राइट आर्म तेज़ गेंदबाज़ काइल जैमीसन ने टेस्ट क्रिकेट में पहली बार एक पारी में पांच विकेट झटके। वहीं ट्रेंट बोल्ट और टिम साउथी को दो-दो सफलता मिलीं। साउथी ने ही कोहली का अहम विकेट हासिल किया। दूसरे टेस्ट से टीम में वापसी करने वाले तेज़ गेंदबाज़ नील वैगनर को एक सफलता मिली।
भारत ने एक समय पांच विकेट के नुकसान पर 194 रन बना लिए थे। लेकिन विहारी के आउट होते ही एक बार फिर भारतीय पारी लड़खड़ा गई। इसके बाद भारत ने सिर्फ 48 रनों के भीतर अपने छह विकेट गवा दिए।
क्राइस्टचर्च की जिस हरी पिच पर भारतीय बल्लेबाज़ न्यूजीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ों के सामने संघर्ष करते दिख रहे थे। उसी पिच पर न्यूजीलैंड की सलामी जोड़ी ने अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। पहली पारी में 242 रनों पर ऑल आउट होने के बाद भारत को गेंदबाज़ी में इशांत शर्मा की काफी कमी खली। चोट के कारण इशांत इस मैच का हिस्सा नहीं हैं। इशांत की जगह तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव को अंतिम ग्यारह में जगह मिली है।