IPL से पहले मुंबई इंडियंस के इस बल्लेबाज़ का कमाल, टी-20 टूर्नामेंट में जड़े दो शतक

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें संस्करण को शुरू होने में भले ही अभी एक महीने का वक्त बाकी है, लेकिन सभी टीमों ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। इस बार यह लीग 29 मार्च से 24 मई के बीच खेली जाएगी। दुनिया की इस सबसे बड़ी टी-20 लीग का ओपनिंग मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा। IPL 2020 के आगाज़ से पहले मुंबई के सूर्यकुमार यादव ने टी-20 टूर्नामेंट में लगातार दो शतक जड़ दिए।
शनिवार को डीवाई पाटिल टी-20 टूर्नामेंट में भारत पेट्रोलियन कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ओर से खेलते हुए सूर्यकुमार यादव ने महज़ 63 गेंदों में नाबाद 143 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। अपनी इस शतकीय पारी में सूर्यकुमार ने सात चौके व 14 गगनचुंबी छक्के लगाए। इस दौरान सूर्यकुमार का स्ट्राइक रेट 226.98 का रहा। सूर्यकुमार की इस पारी की बदौलत उनकी टीम बीपीसीएल ने ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 260 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
इससे पहले गुरुवार को सूर्यकुमार ने सेंट्रल रेलवे के खिलाफ 45 गेंद में शतक जड़ा था। इस मैच में दाएं हाथ के इस विस्फोटक बल्लेबाज़ ने 54 गेंदों 117 रनों की तूफानी पारी खेली थी। अपनी इस शतकीय पारी में सूर्यकुमार ने 7 चौके और 10 छक्के जड़े थे। इस टूर्नामेंट में लगातार शानदार प्रदर्शन करने वाले सूर्यकुमार इंडियन प्रीमियर लीग में भी लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं।
IPL 2020 के आगाज़ से पहले सूर्यकुमार ने ऐसी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी कर मुंबई इंडियंस को अपनी फॉर्म दिखा दी है। इसके साथ ही सूर्यकुमार ने एक बार फिर भारतीय टीम के दरवाज़े पर दस्तक भी दी है। हालांकि, लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद वह भारतीय क्रिकेट टीम के चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचने में सफल नहीं हो सके हैं। कई पूर्व खिलाड़ी सूर्यकुमार को भारतीय टीम में मौका देने की वकालत भी कर चुके हैं।
गौरतलब है कि अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने पिछले साल नवंबर में कहा था कि वह सूर्यकुमार को भारत के लिए खेलते हुए देखना चाहते हैं। साथ ही भज्जी ने सूर्यकुमार को भारतीय टीम का दरवाज़ा खटखटाने के बजाय तोड़ने तक की सलाह दे दी थी। भज्जी ने कहा था, "मैं उन्हें इंडिया के लिए खेलते हुए देखना चाहता हूं। दरवाजा खटखटाते रहें (टीम में जगह के लिए) लेकिन शायद अब समय है कि दरवाजा ही तोड़ दिया जाए।"
फर्स्ट क्लास क्रिकेट के 77 मैचों में सूर्यकुमार ने 44.01 की औसत से 5,326 रन बनाए हैं, जिसमें 14 शतक और 26 अर्धशतक शामिल हैं। लिस्ट ए के 93 मैचों में सूर्या के नाम 99.63 के स्ट्राइक रेट से 2,447 रन हैं। वहीं टी-20 क्रिकेट के 149 मैचों में सूर्या के बल्ले से 139.12 के स्ट्राइक रेट से 3,012 रन निकले हैं। IPL के 85 मैचों में सू्र्या के नाम 131.96 के स्ट्राइख रेट से 1,548 रन हैं।