महिला टी-20 विश्व कप: जानें किस खिलाड़ी के नाम दर्ज है कौन सा रिकॉर्ड
2020 महिला टी-20 विश्व कप का आगाज़ हो चुका है। क्रिकेट के इस महाकुंभ का पहला मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेला जा रहा है। इस बार टी-20 विश्व कप में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। वहीं, सभी टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला आठ मार्च को खेला जाएगा। आइये जानें 2009 में पहली बार खेले गए इस टूर्नामेंट में किस खिलाड़ी के नाम है कौनसा रिकॉर्ड।
ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं सबसे ज्यादा खिताब
महिला टी-20 विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा खिताब ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं। ऑस्ट्रेलिया के नाम लगातार तीन टी-20 विश्व कप जीतने का भी रिकॉर्ड है। ऑस्ट्रेलिया ने 2010, 2012, 2014 और 2018 में विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था।
भारत के नाम है टी-20 विश्व कप में सर्वोच्च टीम टोटल बनाने का रिकॉर्ड
महिला टी-20 विश्व कप के एक मैच में सर्वाधिक टीम टोटल का रिकॉर्ड भारत के नाम है। भारतीय टीम ने 2018 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 194 रन बनाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था। वहीं, विश्व कप में लोवेस्ट टीम टोटल का रिकॉर्ड बांग्लादेश के नाम है। बांग्लादेश 2018 में ही वेस्टइंडीज़ के खिलाफ सिर्फ 46 रनों पर ऑलआउट हुई थी। इसके साथ ही सबसे ज्यादा (94) रनों से जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम है।
सूजी बेट्स के नाम है सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड
विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स के नाम है। बेट्स के नाम 28 मैचों में 33.88 की औसत से 881 रन हैं। वहीं, टी-20 विश्व कप के एक मैच में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की मेग लेनिंग के नाम है। लेनिंग ने 2014 में 126 रन बनाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था। विश्व कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा (257) रन बनाने का रिकॉर्ड भी लेनिंग के नाम है।
एलिस पेरी के नाम है सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड
विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट (36) लेने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर एलिस पेरी के नाम है। एक संस्करण में सबसे ज्यादा (13) विकेट इंग्लैंड की अन्या शर्बसोल ने लिए हैं। वहीं, सबसे कम (4.31) इकॉनमी रेट से रन देने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड की मोर्ना नीलसन के नाम है। विश्व कप के एक मैच में सबसे ज्यादा रन देने का रिकॉर्ड आयरलैंड की रिचर्डसन के नाम है। रिचर्डसन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार ओवर में 50 रन दिए थे।
इन खिलाड़ियों के नाम दर्ज हैं ये बड़े रिकॉर्ड
सबसे ज्यादा (20) डिस्मिसेल्स का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड की रशेल प्रीस्ट के नाम है। टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा (16) कैच पकड़ने का रिकॉर्ड इंग्लैंड की जेनी गन के नाम है। वहीं, सबसे बड़ी (163*) साझेदारी करने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका की एल ली और वैन नीकर्क के नाम है। सबसे ज्यादा (33) मैच खेलने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की एलिस पेरी के नाम है। सबसे ज्यादा (04) बार डक पर आउट होने का रिकॉर्ड सना मीर और डी डॉटिन के नाम है।