Page Loader
महिला टी-20 विश्व कप: ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी भारतीय टीम, जानें पिच रिपोर्ट समेत अहम बातें

महिला टी-20 विश्व कप: ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी भारतीय टीम, जानें पिच रिपोर्ट समेत अहम बातें

Feb 20, 2020
02:33 pm

क्या है खबर?

2020 महिला टी-20 विश्व कप का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच शुक्रवार, 21 फरवरी को भारतीय समयानुसार दोपहर 01:30 बजे से सिडनी क्रिकेट में खेला जाएगा। डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया इस मैच में फेवरेट मानी जा रही है, लेकिन हरमनप्रीत की कप्तानी में भारतीय टीम बड़ा उलटफेर कर सकती है। टी-20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया के सामने भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी साधारण रहा है, लेकिन मौजूदा भारतीय टीम इन आंकड़ो को बदल सकती है। पढ़िए मैच प्रीव्यू।

क्या आप जानते हैं?

टी-20 इंटरनेशनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के हेड-टू-हेड आंकड़े

टी-20 इंटरनेशनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हेड-टू-हेड में ऑस्ट्रेलियाई टीम काफी आगे है। इस फॉर्मेट में यह दोनों टीमें 18 बार आमने-सामने आई हैं, जिसमें पांच मैच भारत ने और 13 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं।

भारत

भारतीय टीम की इन खिलाड़ियों पर रहेंगी सभी की नज़रें

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 16 वर्षीय शफाली वर्मा और स्मृति मंधाना पारी की शुरुआत करेंगी। इन दोनों खिलाड़ियों से सभी को शानदार प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी। अग्रेसिव खेल पर भरोसा रखने वाली शफाली का इस फॉर्मेट में स्ट्राइक रेट 140 से अधिक है। कप्तान हरमनप्रीत कौर इस मैच में चार नंबर पर बल्लेबाज़ी कर सकती हैं। वहीं, जेमीमा रोड्रिग्स का तीन नंबर पर खेलना निश्चित माना जा रहा है। इन दोनों खिलाड़ियों पर भी सभी की नज़रें टिकी रहने वाली हैं।

ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलियाई टीम के इन खिलाड़ियों पर रहेंगी सभी की नज़रें

ऑस्ट्रेलिया के लिए विकेटकीपर एलिस हीली पारी की शुरुआत कर सकती हैं। हाल ही में हीली को पिछले साल के उनके शानदार प्रदर्शन के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 'टी-20 इंटरनेशनल प्लेयर ऑफ द ईयर' का अवार्ड दिया था। कप्तान मेग लेनिंग तीन नंबर पर खेल सकती हैं। लेनिंग के नाम टी-20 इंटरनेशनल में 2,500 से ज्यादा रन हैं। वहीं, स्टार ऑलराउंडर एलिस पेरी का चार नंबर पर खेलना तय है। पेरी बैटिंग और बॉलिंग दोनों से सनसनी मचा सकती हैं।

जानकारी

जानिए पिच रिपोर्ट

हाल ही में इस मैदान पर बिग बैश के कई टी-20 खेले गए थे। बिग बैश के दौरान यहां स्पिनर्स को काफी मदद मिली थी। लेकिन अक्सर यहां पावर-प्ले में अधिक रन बनते हैं। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाज़ी का फैसला कर सकती है।

Dream XI

India vs Australia: Dream XI and TV Info

बल्लेबाज़- मेग लेनिंग, राशेल हेंस, जेमीमा रोड्रिग्स और शफाली वर्मा। विकेटकीपर- एलिस हीली। ऑलराउंडर- एलिस पेरी (कप्तान), ए सदरलैंड और हरमनप्रीत कौर (उप-कप्तान)। गेंदबाज़- शिखा पांडे, पूनम यादव और मेगन स्कट। भारत ऑर ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मैच टीवी पर आप दोपहर 01:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। वहीं, ऑनलाइन मैच देखने वाले दर्शक इस मैच को हॉटस्टार पर भी लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं।

शेड्यूल

महिला टी-20 विश्व कप में भारत के आगे के मैच

24 फरवरी- भारत बनाम बांग्लादेश (पर्थ, वाका) 27 फरवरी- भारत बनाम न्यूजीलैंड (मेलबर्न) 29 फरवरी- भारत बनाम श्रीलंका (मेलबर्न) इसके बाद 05 मार्च को सेमीफाइनल और 08 मार्च को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।