
पूर्व दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर का बड़ा बयान, कहा- भारत में भारत को हराना है असंभव
क्या है खबर?
दक्षिण अफ्रीकी टीम तीन वनडे मैचों की सीरीज़ खेलने के लिए भारत आ चुकी है और सीरीज़ का पहला मैच गुरुवार को खेला जायेगा।
भारतीय टीम अपने घर में किसी भी विपक्षी केे लिए काफी कठिन साबित होती है और उन्हें भारत में हरा पाना विदेशी टीमों के लिए बड़ी उपलब्धि होती है।
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर ने भी कहा है कि यह सीरीज़ दक्षिण अफ्रीका के लिए कठिन होगी क्योंकि भारत को उनके घर में हराना असंभव है।
बयान
भारत को भारत में हराना लगभग असंभव है- एल्बी मोर्कल
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर एल्बी मोर्कल का कहना है कि भले ही दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को क्लीन स्वीप किया है, लेकिन भारत में सीरीज़ उनके लिए कठिन होगी।
मोर्कल ने आगे कहा, "भले ही कोई टीम टॉप फॉर्म में हो, लेकिन भारत को भारत में हराना लगभग असंभव है। यह अफ्रीका के लिए कठिन सीरीज़ होगी, लेकिन मुझे उम्मीद है कि वे लड़ाई करेंगे।"
उन्होंने भविष्वाणी करते हुए कहा कि भारत इस सीरीज़ को 2-1 से जीतेगा।
प्रदर्शन
भारत आने से पहले ऐसा रहा है दक्षिण अफ्रीका का प्रदर्शन
भारत आने से पहले दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-3 मैचों की टी-20 और वनडे सीरीज़ खेली है।
इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज़ में उन्हें 2-1 से तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी 2-1 से हार मिली थी।
वनडे सीरीज़ की बात करें तो इंग्लैंड के खिलाफ यह 1-1 से बराबर रही थी और ऑस्ट्रेलिया को उन्होंने 3-0 से क्लीन स्वीप किया है।
इंग्लैंड के खिलाफ एक वनडे रद्द हो गया था।
आंकड़े
भारत में ऐसा रहा है दक्षिण अफ्रीका का वनडे में प्रदर्शन
दक्षिण अफ्रीका अब तक भारत में पांच द्विपक्षीय वनडे सीरीज़ खेल चुका है जिसमें से चार में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
वहीं, भारत में खेले 21 में 12 वनडे में उन्हें हार मिली है और वे केवल नौ मैच ही जीत सके हैं।
दक्षिण अफ्रीका ने पिछली बार 2015-16 में भारत में वनडे सीरीज़ खेली थी। पांच मैचों की इस सीरीज़ में अफ्रीका ने 3-2 से जीत हासिल की थी।
भारतीय टीम
भारतीय टीम में वापसी कर रहे हैं तीन खिलाड़ी
ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या पिछले साल सितंबर के बाद पहली बार भारतीय टीम में दिखाई देंगे। उन्होंने आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला भी दक्षिण अफ्रीका के ही खिलाफ खेला था।
इसके अलावा ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन भी जनवरी में चोटिल होने के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं।
तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भी लगभग तीन महीने बाद भारतीय टीम में वापसी करेंगे। भुवनेश्वर इससे पहले भी चोट के चलते टीम से बाहर हुए थे।
करियर
ऐसा रहा है एल्बी मोर्कल का इंटरनेशनल करियर
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज और बाएं हाथ के बल्लेबाज एल्बी मोर्कल ने 2004 में दक्षिण अफ्रीका के लिए अपना इंटरनेशनल करियर शुरु किया था।
दक्षिण अफ्रीका के लिए खेले 58 वनडे में मोर्कल ने 782 रन बनाने के अलावा 50 विकेट लिए हैं। वहीं, 50 टी-20 में उन्होंने 572 रन बनाए और 26 विकेट चटकाए हैं।
उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए एक टेस्ट खेला है। 38 साल के मार्कल ने जनवरी 2019 में क्रिकेट को अलविदा कहा था।