
महिला टी-20 विश्व कप: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दी मात, जानें मैच में बने रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
महिला टी-20 विश्व कप के पहले मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 17 रनों से हराते हुए शानदार शुरुआत की है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने दीप्ति शर्मा (49*) की बदौलत 132/4 का स्कोर खड़ा किया था।
जवाब में ऑस्ट्रेलिया एलिस हीली (51) की शानदार पारी के बावजूद 115 के स्कोर पर ही सिमट गई।
आइए जानते हैं मैच में बनने और टूटने वाले रिकॉर्ड्स के बारे में।
पूनम यादव
पूनम यादव ने फेंका अदभुत स्पेल
भारतीय स्पिनर पूनम यादव ने चार ओवर में 19 रन देते हुए चार विकेट अपने नाम किए। इसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' का खिताब मिला।
महिला टी-20 विश्व कप में यह किसी भारतीय गेंदबाज का तीसरा सबसे बेस्ट स्पेल है।
इससे पहले प्रियंका रॉय ने 16 रन देकर पांच विकेट लिए हैं और यह महिला टी-20 विश्व कप में किसी भारतीय का बेस्ट स्पेल है।
डायना डेविड भी 12 रन देकर चार विकेट ले चुकी हैं।
ICC टूर्नामेंट
लगातार ऑस्ट्रेलिया को ICC टूर्नामेंट में मात दे रहा है भारत
भारत की पुरुष टीम ने 2016 टी-20 विश्व में ऑस्ट्रेलिया को हराया था और फिर 2017 में महिला विश्व कप में महिला टीम ने उन्हें हराया।
2018 में महिला टी-20 विश्व कप में एक बार फिर महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराया। 2018 अंडर-19 विश्व कप में जूनियर टीम ने कंगारुओं को हराया।
2019 विश्व कप में पुरुष टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराया। 2020 में अंडर-19 और महिला टी-20 विश्व कप में भारत विजयी रहा।
भारत की पारी
तेज शुरुआत के बाद लड़खड़ाया था भारत
भारत को शेफाली वर्मा (15 गेंद, 29 रन) ने धुंआधार शुरुआत दिलाई और चार ओवर में स्कोर 40 पार पहुंचा दिया।
हालांकि, ऑस्ट्रेलिया ने छह रनों के भीतर तीन विकेट हासिल करके भारत का स्कोर 47/3 कर दिया।
इसके बाद दीप्ति शर्मा (49*) और जेमिमा रोड्रिगेज (26) ने चौथे विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी करके भारत की पारी को संभाला।
भारत ने आखिरी चार ओवरों में 32 रन बनाए और स्कोर 132/4 तक पहुंचाया।
ऑस्ट्रेलिया की पारी
पूनम यादव ने तोड़ी ऑस्ट्रेलिया की कमर
ऑस्ट्रेलिया ने पहला विकेट 32 के स्कोर पर गंवाया। एलिस हीली ने 35 गेंदों में धुंआधार 51 रनों की पारी खेली, लेकिन उन्हें पूनम यादव ने काट एंड बोल्ड किया।
पूनम ने लगातार गेंदों पर एलिस पेरी और रीचल हेनेस को आउट करके ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 76/5 कर दिया।
ऑस्ट्रेलिया ने 17वें ओवर में 101 के स्कोर पर अपना सातवां विकेट गंवाया और भारत ने मैच पर अपनी पकड़ मजबूत करते हुए उसे जीत लिया।