कैसे खेला जायेगा महिला टी-20 विश्व कप और कहां देख सकते हैं मैच, जानिए महत्वपूर्ण बातें
महिला टी-20 विश्व कप का सातवां संस्करण शुक्रवार से शुरु होने वाला है। 21 फरवरी से लेकर 08 मार्च तक इसका आयोजन ऑस्ट्रेलिया में होगा। डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में भारत से भिड़ेगा। इस बार कुल 10 टीमें खेल रही हैं और टूर्नामेंट में कुछ नई टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया जाएगा। एक नजर डालते हैं 2020 महिला टी-20 विश्व कप से जुड़ी अहम चीजों पर।
10 टीमों के बीच होंगे कुल 23 मुकाबले
टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं जिन्हे दो ग्रुपों में बांटा गया है। कुल 23 मैच (ग्रुप स्टेज- 20, सेमीफाइनल- 2, फाइनल- 1) खेले जायेंगे। ग्रुप-A और ग्रुप-B की टीमें लीग स्टेज में 4-4 मैच खेलेंगी। इसके बाद प्रत्येक ग्रुप की टॉप दो टीमें सेमीफाइनल में जाएंगी। सेमीफाइनल में ग्रुप-A की टॉप टीम का मुकाबला ग्रुप-B की दूसरे नंबर की टीम से, वहीं ग्रुप-B की टॉप टीम का मुकाबला ग्रुप-A की दूसरे नंबर की टीम से होगा।
पहली बार थर्ड अंपायर करेंगे नो बॉल का निर्णय
ऐसा पहली बार होगा कि महिला टी-20 विश्व कप के सभी मैचों में नो-बॉल चेक करने के लिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा। इस टूर्नामेंट के सभी मैचों में नो-बॉल देने की जिम्मेदारी थर्ड अंपायर की होगी।
इस प्रकार बनाए गए हैं दोनों ग्रुप
ग्रुप A में चार बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के साथ भारत, न्यूजीलैंड, श्रीलंका और बांग्लादेश को रखा गया है। ग्रुप B में 1-1 बार महिला टी-20 विश्व कप जीत चुकी इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के अलावा दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान और थाईलैंड को रखा गया है। 2018 महिला टी-20 विश्व कप में टॉप आठ पर रहने वाली टीमों ने सीधे 2020 टी-20 विश्व कप में जगह बनाई तो वहीं बांग्लादेश और थाईलैंड ने क्वालीफायर के जरिए अपनी सीट पक्की की।
पहली बार महिला टी-20 विश्व कप खेलेगी थाईलैंड
यह पहला मौका होगा जब थाईलैंड की टीम महिला टी-20 विश्व कप में खेलेगी। उन्होंने 2019 महिला टी-20 विश्व कप क्वालीफायर में अपने सभी लीग स्टेज मैच जीते थे और फाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ हार झेली थी।
छह मैदानों पर खेले जाएंगे महिला टी-20 विश्व कप के मुकाबले
महिला टी-20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया के छह मैदानों को सिलेक्ट किया गया है। ग्रुप स्टेज के मुकाबले कैनबरा के मनुका ओवल, मेलबर्न के जंक्शन ओवल, पर्थ के वॉका और सिडनी के सिडनी शोग्राउंड स्टेडियम में खेले जाएंगे। टूर्नामेंट के दोनों सेमीफाइनल मुकाबले सिडनी क्रिकेट ग्राउंड और फाइनल मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। सेमीफाइनल 05 मार्च और फाइनल 08 मार्च को खेला जाना है।
स्टार स्पोर्ट्स को मिला है ग्लोबल प्रसारण का अधिकार
स्टार स्पोर्ट्स को महिला टी-20 विश्व कप का ग्लोबल प्रसारण अधिकार मिला है। इस टूर्नामेंट के सभी मुकाबले स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर लाइव देखे जा सकते हैं। सभी मैच भारतीय समयानुसार सुबह 11:30, दोपहर 01:30, 04:30 और रात 08:30 बजे शुरू होंगे।