स्मार्टफोन के हैक होने का है खतरा, जानें हैकिंग के क्या हैं प्रमुख संकेत
साइबर अपराध को अंजाम देने के लिए ज्यादातर साइबर जालसाज आज के समय में लोगों के स्मार्टफोन को हैक करने का प्रयास करते हैं। स्मार्टफोन हमें सोशल मीडिया ऐप्स के माध्यम से लोगों से जुड़ने में करता है। यह हमें चीजें खरीदने या बेचने और वित्तीय ऐप्स के साथ पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा भी देता है। अगर कोई जालसाज आपका स्मार्टफोन हैक कर लेता है तो आप कुछ संकेतों से उसके बारे में पता लगा सकते हैं।
कैसे पता लगाएं की हैक हो गया है स्मार्टफोन?
सामान्य से अधिक डाटा उपयोग: अगर आपका स्मार्टफोन सामान्य से अधिक डाटा खर्च कर रहा है तो संभवतः वह हैक हो गया है। इसके लिए बैकग्राउंड में चल रही ऐप्स के बारे में देखें कि कहीं कोई अनजान ऐप नहीं ना चल रही है। स्क्रीन पर लगातार पॉप-अप: आप अपने फोन पर अचानक से अगर बहुत सारे पॉप-अप देखते हैं, तो यह संकेत हो सकता है कि आपका डिवाइस स्पाइवेयर या मालवेयर से संक्रमित हो गया है।
इन बातों का भी रखें ध्यान
बैटरी लाइफ: अगर कोई गलत ऐप आपके हैंडसेट पर रन कर रही है तो इससे आपके स्मार्टफोन की बैटरी भी जल्दी खत्म होगी। नए ऐप्स, टेक्स्ट मैसेज: स्पाइवेयर, एडवेयर और मालवेयर अक्सर स्कैमर्स के साथ संचार करने के लिए दुर्भावनापूर्ण ऐप्स और टेक्स्ट मैसेज का उपयोग करते हैं। अनजान ऐप्स और मैसेज हैकिंग का संकेत हो सकते हैं। अनजान कॉल: टेक्स्ट मैसेज की तरह हैकर्स हैक किए गए स्मार्टफोन के साथ संचार करने के लिए कॉल का उपयोग करते हैं।